सूजी के गोलगप्पे विद हींग वाला पानी

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी सूजी
  2. 3-4 चम्मचमैदा
  3. 1/2 चम्मचबैकिंग पाउडर
  4. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  5. पानी के लिए
  6. 4-5 चम्मचपूदीना के पत्तो का पेस्ट
  7. स्वादानुसारईमली का पेस्ट
  8. 1 चम्मचभूना जीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचकाला नमक
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1-3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचचाट मसाला
  13. 1/2 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  14. 1 चम्मचहींग पाउडर
  15. आवश्यकतानुसारकुछ बूंदी
  16. 2 गिलास पानी
  17. आवश्यकता अनुसारधनिया के पत्ते

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी औऱ मैदा को एक थाली मै छान ले।

  2. 2

    उसमें नमक औऱ बैकिंग पाउडर मिलाए औऱ गरम पानी से आटा गूथ ले औऱ टाईट डो बना ले।

  3. 3

    अब डो को आधे घंटे का रेस्ट दे।

  4. 4

    अब आटे से छोटी छोटी लोई लेकर गोलगप्पे जैसी पूरी बना ले।

  5. 5

    एसे ही सभी पूरी बना ले औऱ एक मलमल के कपडे से ढककर रखे।

  6. 6

    अब गैस पर तेल गरम करें औऱ गरम तेल मै सभी पूरी डीप फ्राई कल ले।

  7. 7

    गोलगप्पे मै भरने के लिए 2-3उबले आलू ले औऱ काट ले उसमें नमक, हरी चटनी औऱ ईमली की सौंठ मिलाए।

  8. 8

    अब एक बडे बाऊल मैं पानी की सभी सामग्री मिलाए औऱ पानी तैयार करे पानी मै धनिया पत्ते औऱ बूंदी मिलाए अब सूजी के गोलगप्पो के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स

Similar Recipes