मिक्स दाल स्टफ्ड बेक्ड बोंडा (mix dal stuffed baked bonda Recipe in Hindi)

Somya Gupta
Somya Gupta @cook_7584297

#फ़ास्टफ़ूड

मिक्स दाल स्टफ्ड बेक्ड बोंडा (mix dal stuffed baked bonda Recipe in Hindi)

#फ़ास्टफ़ूड

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप मिक्स दाल
  2. 1 कप मैदा
  3. 1/2 कप बेसन
  4. 4 बड़ी चम्मचतेल
  5. भरने का मसाला -
  6. 2आलू उबला हुआ मध्यम आकार के
  7. 1 कपकटी हुई सब्जी (गाजर,शिमला मिर्च, प्याज़, टमाटर)
  8. 1 बड़ी चम्मचतेल
  9. 1/2 छोटी चम्मच जीरा
  10. 1/2 छोटी चम्मच हल्दी
  11. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर, आमचूर, गरम मसाला और नमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अभी दाल को कड़ाई में दाल कर सूखा भून लें 5 मिनट के लिए।

  2. 2

    जब दाल ठंडी हो जाये तब उसको मिक्सी में पीस लें

  3. 3

    अब बेसन मैदा औऱ दाल का पाउडर को मिक्स कर ले

  4. 4

    4 बड़ी चम्मच तेल नमक डाल कर पानी की हेल्प से सॉफ्ट गूँथ लें, और 30 मिनट के लिए सेट होने के लिए रख दे।

  5. 5

    अब एक कड़ाई में 1 चम्मच तेल गर्म करें उसमे जीरा डाल कर प्याज़ डाल कर भुने

  6. 6

    जब प्याज़ भून जाये तब सारी सब्जियों को डाल दें और 5 मिनट तक भुने

  7. 7

    अब आलू को मैश कर के मिला लें

  8. 8

    अब सारे बचे हुए मसाले डाल कर 5 मिनट तक भूने

  9. 9

    अब दाल के आटे को 7 भाग में बाट लें।अब एक भाग को अपने हाथ में फैला लें।

  10. 10

    अब उसमे 2 चम्मच मसाला रखे

  11. 11

    अब उसको बंद कर के बॉल बना लें

  12. 12

    अब पहले से गरम ओवन में 180℃ में 30 मिनट के लिए बेक करें।

  13. 13

    जब बोंडा बेक हो जाये तो उसको ओवन से बाहर निकाल लें और सॉस के साथ गरम गरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Somya Gupta
Somya Gupta @cook_7584297
पर

कमैंट्स

Similar Recipes