अंकुरित मोठ की सब्जी (Ankurit moth ki sabzi recipe in hindi) रेसिपी मुख्य फोटो

अंकुरित मोठ की सब्जी (Ankurit moth ki sabzi recipe in hindi)

Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामअंकुरित मोठ
  2. 2प्याज, कटे हुए
  3. 2टमाटर, कटे हुए
  4. 2कली लहसुन, कटा हुआ
  5. 1बड़ा टुकड़ा अदरक, बारीक कटी
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. चुटकी हींग
  8. 1 छोटी चम्मचहल्दी
  9. 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  10. स्वादानुसारलाल मिर्च
  11. 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक
  12. 1 चम्मचखटास के लिए नीबू का रस या फिर 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  13. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मोठ को धोकर एक बर्तन में रख लें. कड़ाही में तेल डालकर इसमें हींग, जीरा और लहसुन डालें. जब ये चटकना बंद हो जाएं तो प्याज डालकर भून लें. अब इसमें हल्दी, अदरक और टमाटर डालकर पकाएं. दो से तीन मिनट तक पकाने के बाद इसमें लाल मिर्च, धनिया पाउडर और मोठ डाल दें.

  2. 2

    इसमें स्वाद के मुताबिक नमक डालें. अगर अमचूर का इस्तेमाल कर रहे हों तो वह भी डाल दें. इनमें अब करीब एक कप पानी डालकर ढक्कन बंद कर दें.
    कम आंच पर पकने दें 10 -15 मिनट तक और फिर गैस बंद कर दें. भाप निकलने के बाद ढक्कन खोलें और सर्व‍िंग बाउल में पलट दें. अगर अमचूर नहीं डाला है तो नीबू का रस डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
पर
Delhi
cooking is My hobbycooking is My stress removal
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes