तुराई अंकुरित मोठ और चने के साथ (Turai ankurit moth aur chane ke saath recipe in hindi)

Rajni Sunil Sharma
Rajni Sunil Sharma @cook_12552013

#अंकुरित आहार

तुराई अंकुरित मोठ और चने के साथ (Turai ankurit moth aur chane ke saath recipe in hindi)

#अंकुरित आहार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोतूराई
  2. 1 कपअंकुरित चना
  3. 1 कपअंकुरित मोठ
  4. 1 कपबारीक कटा हुआ टमाटर
  5. 2 चम्मचहरि मिर्च अदरक का पेस्ट
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचराई
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  10. 1/4 चम्मचहल्दी
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. आवश्यकतानुसारतेल
  14. 1 चम्मचनिबू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले तुराई को छील कर काट ले और पानी में डालकर धो ले ।

  2. 2

    अब तेल गरम करे उसमें हींग,जीरा,राई का तडका लगा ले फिर अदरक मिर्च का पेस्ट डाले और हल्का भूने ।

  3. 3

    अब स्वादानुसार मसाले डाले नमक,लाल मिर्च,हल्दी धनिया पाउडर को मिला कर वापस ढक कर पकाए करीब सात से आठ मिनिट तक बीच बीच में सब्जी को हिलाते रहे ।

  4. 4

    अब टमाटर डाल कर दो या तीन मिनट तक पकाए ।

  5. 5

    अब गैस बंद करके गरम मसाला और निबू का रस डालकर मिला ले । तैयार सब्जी को गरम गरम रोटी के साथ परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rajni Sunil Sharma
Rajni Sunil Sharma @cook_12552013
पर

Similar Recipes