गाजर मटर वेज धूलि उड़द दाल विथ प्लेन दही चपाती सैलेड

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_10168342

गाजर मटर वेज धूलि उड़द दाल विथ प्लेन दही चपाती सैलेड

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विंग्स
  1. 1 बिग बाउलगाजर(गाजर) वाश और कटा
  2. 1 बाउलमटर दाने निकाले हुआ
  3. 1 बाउलआलू वाश और कटा
  4. 2-3टोमेटो कटा
  5. 1 चम्मचअदरक कटा
  6. 1 चम्मचआयल
  7. स्वादानुसारनमक
  8. साबुत मेथी दाना
  9. 1/2 चम्मचहल्दी
  10. 2हरी मिर्च कटा
  11. 1 चम्मचसौंफ धनिया पाउडर
  12. चुटकीहींग
  13. हरा धनिया बारीक़ कटा
  14. दाल के सामग्री
  15. 1 बाउलउड़द दाल (वाश 1/2 घंटा भिगोई)
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 2हरी मिर्च कटा
  18. 1 चम्मचजीरा
  19. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  20. 1 चम्मचघी
  21. 1प्याज़ कटा
  22. 1टोमेटो कटा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    वेजीटेबल्स बनाने के लिए गैस पर कुकर में आयल गरम करें हींग मेथी दाना डालें.

  2. 2

    अब उसमे अदरक टोमेटो मिर्ची नमक सभी मसाला मटर डाल कर भुने और सभी वेजीटेबल्स डाल कर मिलाये और लीड लगाए और 1 सिटी आने पर गैस ऑफ करें.

  3. 3

    कुछ देर खोल कर पकाये गैस ऑफ करें धनिये से गार्निश कर सर्व करें.

  4. 4

    गैस पर कुकर में 1 बाउल दाल में 3 बाउल पानी नमक हल्दी हरी मिर्च डाल कर 1 सिटी आने तक पकाये.

  5. 5

    अब गैस पर पैन में घी गरम करें उसमे हींग जीरा भुने प्याज़ भुने टोमेटो डाल कर भुने सभी मसाला भून जाये तड़के को दाल में डाल कर गरम गरम सर्व करें.

  6. 6

    दही में भुना जीरा डाल कर सर्व करें.

  7. 7

    वेजिटेबल दाल दही सैलेड चपाती चटनी परफेक्ट लंच आप चाहे तो थोड़े राइस भी ले सकते है.... मैंने अवॉयड किए है...... थैंक्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_10168342
पर

कमैंट्स

Similar Recipes