उड़द दाल पकौड़े

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कपभीगी उड़द दाल,
  2. 2 छोटा चम्मचकद्दूकसअदरक,
  3. 3हरी मिर्च बारीक कटी हुई,
  4. 2 छोटा चम्मचजीरा,
  5. 1 बड़ा चम्मचसूजी,
  6. 2 बड़े चम्मचबारीक कटा हुआ हरा धनिया,
  7. 1 छोटाप्याज बारीक कटा हुआ,
  8. 8-10करी पत्ता बारीक कटे हुए,
  9. 2 छोटा चम्मचनमक,
  10. 1 कपतेल तलने के लिए,

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    एक मिक्सी के जार में भीगी हुई उड़द दाल डालें, उसमें हरी मिर्च, अदरक और जीरा डालें इसके बाद इस मिक्सी के जार को मिक्सी में घुमायें ।

  2. 2

    तैयार मिश्रण को एक मिक्सिंग बाउल में निकालें और इसमें सूजी, नमक, हरा धनिया, करी पत्ता और प्याज़ डालकर मिलायें ।

  3. 3

    अब इस मिश्रण को खूब अच्छी तरह से फेटें और इस मिश्रण से हाथ में पानी लगाकर छोटे छोटे पकौड़े गरम तेल में डालकर मीडियम आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक तलें ।

  4. 4

    अब गरम गरम तैयार उड़द दाल पकौड़े सर्विंग चाट मसाला डालकर सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes