उड़द दाल कचौड़ी(Urad dal kachori recipe in Hindi)

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#Jan1
कचौड़ी राजस्थान का एक सिग्नेचर स्नैक है। कोटा की उड़द दाल कचौड़ी तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैँ। ये फूली -फूली कचौड़ी को आप भी घर पर बहुत आसानी से बना सकते हैँ। बस इस रेसपी में दिये हुए चित्र और स्टेप्स को फॉलो करना है।

उड़द दाल कचौड़ी(Urad dal kachori recipe in Hindi)

#Jan1
कचौड़ी राजस्थान का एक सिग्नेचर स्नैक है। कोटा की उड़द दाल कचौड़ी तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैँ। ये फूली -फूली कचौड़ी को आप भी घर पर बहुत आसानी से बना सकते हैँ। बस इस रेसपी में दिये हुए चित्र और स्टेप्स को फॉलो करना है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45-50 मिनट
15 कचौरी
  1. कचौड़ी के आटे के लिए सामग्री
  2. 1 कटोरीगेहूँ का आटा
  3. 1/2 कटोरीमैदा
  4. 1/2चममचअजवाइन
  5. 1/4 कटोरीतेल मोयन के लिए
  6. 1/2च. नमक
  7. आवश्यकतानुसार पानी
  8. आवश्यकतानुसार तेलतलने के लिए
  9. स्टफ्फिंग के लिए सामग्री
  10. 1 कटोरीधुली उड़द की दाल
  11. 2 चम्मच. अदरक- लहसुन का पेस्ट
  12. 2बारीक़ कटी हरी मिर्च
  13. 2 चम्मच, बारीक़ कटी हरी धनिया
  14. 1/2 चम्मचसौंफ
  15. 1/2 चम्मच साबुत खड़ी धनिया
  16. 1 छोटी चम्मचज़ीरा
  17. 1/2 छोटी चम्मच हींग
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/2लाल मिर्च पाउडर
  20. 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  21. 1/2छोटा चम्मच. गरम मसाला
  22. 1/2 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर
  23. 1 बड़ा चम्मच तेल

कुकिंग निर्देश

45-50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दाल को आधा घंटा भिगो कर रख देंगे फिर दाल को छान लेंगे और दरदरा पीस लेंगे।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गरम करेंगे फिर उसमें सौंफ, ज़ीरा और साबुत खड़ी धनिया को डालकर भून लेंगे। फिर अदरक, लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर भून लेंगे। अब इसमें लालमिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर और हींग डालकर भून लेंगे।

  3. 3

    फिर भुने हुए मसाले में पीसी हुई उड़द दाल डालेंगे साथ में नमक भी डाल कर मिला देंगे। अब दाल को लगातार करछी से चलाते हुए पकने और पानी सूखने तक भून लेंगे। फिर इसमें अमचूर पाउडर और हरा धनिया डालकर मिला देंगे और गैस बंद करदेंगे।... स्टफ्फिंग तैयार है।

  4. 4

    अब कचौड़ी के लिए आटा गुंथेंगे जिसके लिए एक बड़े बर्तन में गेहूँ का आटा, मैदा, अजवाइन, नमक और तेल डालेंगे और सभी को अच्छे से मिला लेंगे। फिर थोड़ा- थोड़ा पानी डालकर हल्का सख्त आटा गूँथ लेंगे। अब आटे को 10 मिनट ढक के रख देंगे।

  5. 5

    अब आटे की छोटी लोई लेंगे और उसे छोटी पूरी जैसा बेल लेंगे। फिर इसपर 1 च. स्टफ्फिंग भरेंगे और चारो तरफ से सील कर देंगे। फिर इसे हथेली से दबा कर कचौड़ी का आकार दे देंगे। इसी तरह सभी कचौड़ी भर कर तैयार कर लेंगे।

  6. 6

    अब कढ़ाई में तेल गरम करेंगे और आँच बिलकुल धीमा रखेंगे। फिर इसमें कचौड़ी डालकर छोड़ देंगे। जब कचौड़ी फूल कर अपने आप ऊपर आ जाए तब पलट देंगे और गैस की आँच मेडियम कर देंगे। अब कचौड़ी को अलट - पलट कर सुनेहरा गोल्डन फ्राई कर लेंगे और एक प्लेट में निकाल लेंगे। फिर गैस बंद कर देंगे।

  7. 7

    तो लीजिए गरमागरम खस्ता फूली हुई उड़द दाल की भरवाँ कचौड़ी तैयार हैँ। इन्हे किसी भी सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।

  8. 8

    टिप - हलवाई जैसी कचौड़ी, समोसे बनाने के लिए हमेशा इन्हे बिलकुल धीमी आँच पर फ्राई करें और जब ये अपने आप ऊपर आ जाए, फिर आँच को मेडियम करें और सुनेहरा फ्राई कर लें। ऐसा करने से कचौड़ी और समोसे पर बबल्स नहीं पड़ते।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesUrad Dal Kachori