खांडवी (Khandvi recipe in hindi)

Garima Bajoria
Garima Bajoria @cook_9072317
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपबेसन
  2. एक कपदही
  3. नमक
  4. 1/4 चम्मचहल्दी
  5. 1/4 चम्मचआयल
  6. 2 चम्मचसरसों सीड्स
  7. 1/4 चम्मचनारियल
  8. बारीक़ कटी धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन को छान कर एक बाउल में डाल ले.दही छान कर बेसन में डाल ले.अब हल्दी डाल कर बेसन दही अच्छे से फेंट ले.2 कप पानी डाल कर उसको 2-3 मिनिट तक अच्छे से फेंट ले.

  2. 2

    एक पैन गैस पर रख कर ये घोल उसमे डाल ले.गैस का फ्लेम स्लो रखे.और इसको लगातार चलाते हुए पकाले.इतने घोल को पकने में करीब 10-12 मिनिट लगेगा.

  3. 3

    खांडवी जमाते समय प्लेट या ट्रे में आयल नहीं लगाना है.

  4. 4

    एक प्लेन सतह वाली थाली या ट्रे ले.उसे उल्टा रखे.अब एक बड़ी चम्मच चम्मच घोल को उसपर डालकर किसी प्लेन सतह वाली चम्मच से उसको पूरी थाली पर फैला ले.

  5. 5

    करीब 10-15 मिनिट बाद 2 के गैप में चाकू से इसकी पत्तिया काट ले.और एक-एक पत्ती को खांडवी का आकर देकर रोल कर ले.इसी तरह से सारी खांडवी बना कर प्लेट में रख ले.

  6. 6

    एक पैन में आयल गरम करके उसमे राइ डाल कर खांडवी में तड़का लगा ले.ऊपर से क्रश करके नारियल और चुपड़ धनिया डाल कर गार्निश कर ले????.इसे धनिया चटनी और टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Garima Bajoria
Garima Bajoria @cook_9072317
पर

कमैंट्स

Similar Recipes