बिना अंडे का वैनिला केक (Eggless Vanilla cake recipe in hindi)

Nitu Singh
Nitu Singh @cook_9606106

बिना अंडे का वैनिला केक (Eggless Vanilla cake recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. २ कपमैदा
  2. २ छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  3. १ छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  4. १/४ छोटा चम्मचनमक
  5. ४ चम्मचचीनी
  6. १ कैनमिल्क मेड (स्वीटेनेड)
  7. १ कपपानी
  8. २ छोटा चम्मचविनेगर
  9. २ बड़ा चम्मचवैनिला एक्सट्रेक्ट
  10. १/२ कपबिना नमक का पिघला बटर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़े बाउल में मैदा, नमक,बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर को डाल कर छान लेगे.

  2. 2

    इसमें कंडेंस्ड मिल्क, चीनी,बटर और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर एक स्मूथ बेटर बना लेगे.

  3. 3

    अब इसे विनेगर और वैनिला एक्सट्रेक्ट डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लेगे.

  4. 4

    कुकर में नमक डाल कर उसे १० मिनिट के लिए मध्यम फ्लेम पर पहले से गरम करेंगे.

  5. 5

    एक केक टीन लेगे उसके चारो तरफ बटर और थोड़ा सा मैदा लगा लेगे.

  6. 6

    तेयार केक टीन में केक का बेटर डाल कर ध्यान से कुकर में डाल देंगे.और कुकर को मध्यम से लौ फ्लेम पर २०-२५ मिनिट के लिए बेक होने को रख देंगे.

  7. 7

    ध्यान रहे कुकर की लीड से सिटी निकाल देंगे केवल बंद ही लगा रहे.

  8. 8

    कुकर का कवर खोल कर टूथपिक से चेक करेंगे.अगर टूथपिक साफ हो तो केक तेयार है.

  9. 9

    इसे ऐसे ही ५-६ मिनिट तक रहने देंगे.

  10. 10

    केक तो टीन से निकाल कर प्लेट में रखे.

  11. 11

    तेयार है बिना अंडे के वैनिला केक.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nitu Singh
Nitu Singh @cook_9606106
पर

कमैंट्स

Similar Recipes