लौकी कोफ्ता करी (रेड ग्रेवी) (Louki kofta curry (red gravy) recipe in hindi)

Bharti Jhakda
Bharti Jhakda @cook_9871954
Nagpur

लौकी कोफ्ता करी (रेड ग्रेवी) (Louki kofta curry (red gravy) recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. लौकी एक मध्यम साइज
  2. 2बड़े प्याज
  3. 3बड़े टमाटर
  4. 8-9लहसुन की की काली
  5. हाफइंच अदरक का टुकड़ा कद्दू कस किया हुआ
  6. 2सुखी लाल मिर्च
  7. 4 चम्मचआयल
  8. जीरा आधा छोटा चम्मच
  9. 1और आधा छोटा चम्मच हल्दी
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 टेबल चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1 टेबल चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  13. हाफछोटा चम्मच गरम मसाला
  14. 2लौंग
  15. एक इलाइची एक तेज पत्ता
  16. हरा धनिया
  17. 2 चम्मचबेसन और कॉर्न फ्लोर
  18. आयल कोफ्ते टालने के लिए
  19. हाफकप पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक पैन में एक चम्मच आयल डालकर मध्यम साइज कटे हुए प्याज़ और लहसुन और अदरक डाले और 3 से 4 मिनिट तक पकाये..

  2. 2

    अब टमाटर को मध्यम साइज काट कर के डाले और लाल सुखी मिर्च और इलाइची डालकर अच्छे से पकने दे..और ठंडा होने के बाद बारीक़ पीस ले..

  3. 3

    लौकी को छील कर कद्दूकस करले और उसका पूरा पानी निचोड़ले और पैन गर्म करके पानी सुखाले

  4. 4

    अब इसमें बेसन या कॉर्न फ्लोर मिलादे अब इसमें आधा छोटा चम्मच आयल नमक अस पर टास्ते थोडीसी लाल मिर्च और थोडासा धनिया पाउडर ऐड करके अच्छे से मिक्स करके कोफ्ते बनाकर रखले और आयल में सुनहरे होने तक मध्यम फ्लेम पर फ्राई करले

  5. 5

    अब एक कढ़ाई में 3 चम्मच आयल ले जीरा लौंग और तेज पत्ता डाले हल्का सा भुनले और हल्दी धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर डालें अच्छे से मिक्स करें

  6. 6

    अब प्याज़ टोमेटो की ग्रेवी डालें और पानी डालें नमक डालें टेस्ट के अनुसार आयल छूटने तक पकाये

  7. 7

    ग्रेवी पक जाये तो कोफ्ते डालकर 2 से 3 मिनट ढक कर पकाये गरम मसाला डालें और हरे धनिये से गार्निश करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bharti Jhakda
Bharti Jhakda @cook_9871954
पर
Nagpur

कमैंट्स

Similar Recipes