सामग्री

२० मिनिट
  1. १ कपबेसन
  2. आधा कपदही
  3. आवश्यक्तानुसारपानी
  4. १ चुटकीहींग
  5. १ चुटकीहल्दी पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. २ छोटा चम्मचनारियल किसा हुआ
  8. २ छोटा चम्मचआयल
  9. १ छोटा चम्मचसरसों के दाने
  10. १ छोटा चम्मचअदरक मिर्ची पेस्ट

कुकिंग निर्देश

२० मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन मै दही डालकर अच्छे से फेट लेंगे

  2. 2

    उसके बाद हल्दी,हिंग, मिर्ची, अदरक पेस्ट और नमक डालकर चिकना पेस्ट बना लेंगे.

  3. 3

    फिर एक कढाई में इस मिक्सचर को डालेंगे और चलाते रहना है. जब भी बेटर गाढ़ा हो जाए तो

  4. 4

    एक प्लेट मै आयल लगा लेंगे फिर इस मिक्सचर को अच्छे से प्लेट पर फैला दंगे.

  5. 5

    उसके बाद घिसा हुआ नारियल डाल कर चाकू से सीधा कट करेंगे और दोनों हाथो से उसको रोल करेंगे

  6. 6

    फिर सारे खांडवी पर तड़का डालेंगे अब आपकी खांडवी तेयार है.

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Khushboo Dalmiya
Khushboo Dalmiya @cook_11785847
पर

Similar Recipes