गाजर-गुड़ जर्दा (Gajar gur jarda recipe in hindi)

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#दूसरीवर्षगाँठ

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप (200 ग्राम)बासमती चावल -
  2. ¾ कप (150 ग्राम)गुड़ -
  3. 3-4कसी हुई गाजर
  4. 2 टेबल स्पूनघी
  5. 10-12काजू
  6. 10-12बादाम
  7. 1 टेबल स्पूनकिशमिश
  8. 4इलायची
  9. 1 छोटा चम्मचख़रबूज़े की गिरी
  10. 3-4लौंग
  11. 1 छोटा चम्मचसौंफ
  12. 1/2 चम्मचदालचीनी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावलों को साफ कीजिये और धोकर 1/ 2 घंटे के लिये पानी में भिगो दीजिये।आधा घंटे बाद चावल से अतिरिक्त पानी निकाल कर हटा दीजिये।गुड़ में 1 कप पानी डालकर रख दीजिए इससे गुड़ पानी में सोफ्ट हो जाएगा।

  2. 2

    गुड़ को पीसकर एक कटोरी पानी में घोल कर रख लीजिए।
    काजू और बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर तैयार कर लीजिए।

  3. 3

    गाजरों को धोकर कस लें और तीन मिनट माइक्रोवेव करें।

  4. 4

    अब चावलों को 90% तक पकाकर अलग रखें।

  5. 5

    कडाई में घी डालकर गरम कर लीजिए। घी के हल्का गरम होने पर सौंफ,लौंग,ख़रबूज़े की गिरी डालकर भूनें।दालचीनी पाऊडर,काजू और किशमिश डाल कर हल्का सा भून लीजिए।

  6. 6

    ड्राई फ्रूट भून जाने पर इसमें घूला हुआ गुड़ और पानी डाल दें।
    अब इसमें गाजर और पके हुए चावल डाले।चावलों में इलायची पाउडर डालकर मिला दीजिए।ढककर धीमी आँच पर 7-8 मिनट तक रखें।ताकि चावल अच्छे से गुड़ और गाजर के स्वाद में मिल जाएँ।गैस बंद कर दें।

  7. 7

    गरमागरम गाजर गुड़ जर्दा परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes