ताजे अमरूद का शर्बत (Taze amrood ka sharbat recipe in Hindi)

Pravina Joshi
Pravina Joshi @cook_15764191

अमरूद को क्रश कर के साल भर स्टोर कर कैसे रखे यह भी बताया है.
ताजे अमरूद का शर्बत (फ्रेश गुवावा शर्बत)

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
12 सर्विंग
  1. 1/2 किलोअमरूद,
  2. 300 ग्राम शक्कर
  3. 1 ग्लास पानी,
  4. 1 चमच कश्मीर लाल मिर्च पाउडर,
  5. 1 चमच नमक
  6. 1/2 चमच काला नमक
  7. 1 नींबु रस

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    1 मिक्सर जार में 1/2 किलो अमरूद के टुकडे ओर 300ग्राम सककर डाले ओर उसे बारीक क्रश करें ओर सूप की छलनी से छान ले

  2. 2

    उसे एयर टाइट प्लास्टिक कंटेनर में डाले, अब उस कंटेनर के ढक्कन को बंध करे ओर फ्रीजर में रखे जब भी शर्बत बनाना चाहते हो तभी 1 छोटी प्लेट में आधे लिंबू का रस ले ओर दूसरी प्लेट में 1/2 चमच नमक और 1/2 कश्मीर लाल मिर्च का पाउडर ले ओर मिक्स करें

  3. 3

    1 कांच के गिलास उल्टा करे ओर पहले नींबु के रस में घुमाएं ओर बाद में नमक और लाल मिर्च पाउडर के मिश्रण में घुमाएंओर ग्लास सजाके तैयार करे अब शर्बत बनाने के लिए जो अमरूद का पल्प फ्रीजर में रखा था उसमें से 2 बड़े चमच 1 छोटे पतीले में डाले

  4. 4

    ओर उसमे 1/2 चमच नमक, काला नमक और लालमिर्च का पाउडर डाले,1 ग्लास पानी डालकर मिलाएं और जो ग्लास तैयार कर के रखा था उसमें 1 लिंबु की स्लाइस लगाए ओर शर्बत डाले

  5. 5

    उपर कश्मीर लाल मिर्च का पाउडर छिडके ओर सर्व करें,जो अमरूद का पल्प बचा है उसे फ्रीजर में स्टोर कर के रखे जब भी मन करे तभी बनाइए और पूरे साल अमरूद शर्बत का आनंद ले

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Pravina Joshi
Pravina Joshi @cook_15764191
पर

Similar Recipes