इडली सांभर (Idli sambar recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Sunita Singal
Sunita Singal @cook_16503740
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सांभर के लिए सामग्री
  2. 1 कपअरहर दाल
  3. 1 बड़ा चम्मच नमक
  4. 1 बड़ा चम्मच चीनी
  5. 3 बड़ा चम्मच सांभर मसाला
  6. 3 बड़ा चम्मच इमली का गूदा
  7. 2 छोटे चम्मच राई
  8. 7-8करी पत्ता
  9. 2-3(साबुत सूखी हुई) लाल मिर्च
  10. 2भिंडी, टुकड़ों में काट लें
  11. 2बींस, टुकड़ों में काट लें
  12. 1टमाटर, टुकड़ों में काट लें
  13. 4-5छोटे टुकड़े पेठा
  14. 1सहजन/मुनगा/मोरंगा, छीलकर काट लें
  15. 1प्याज, टुकड़ों में कटी हुई
  16. 3 बड़ा चम्मच तेल
  17. 1 बड़ा चम्मच हरा धनिया
  18. 3 कपपानी
  19. इडली के लिए सामग्री
  20. 3 कपचावल
  21. 1 कपउड़द की धुली दाल
  22. 1/2 छो़टा चम्मच खाने वाला सोडा (बेकिंग सोडा)
  23. स्वादानुसार नमक
  24. 4-5 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले प्रेशर कूकर में दाल, 3 कप पानी और नमक डालकर मीडियम आंच पर उबलने के लिए रख दें.
    जब इसमें 3 सीटी लग जाए तो आंच बंद कर दें.
    (इस तरह बनाएं बढ़िया सांभर)
    इसके बाद कड़ाही में दो चम्मच तेल डालकर गरम कर लें.
    जब तेल गरम हो जाए तो इसमें सारी सब्जियां डालकर अच्छी तरह मिला लें.

  2. 2

    ढककर 8-10 मिनट तक पकाएं. इसके बाद इसमें चीनी, सांभर मसाला डालें और ढक दें.
    जब सब्जियां पक जाएं तो इसमें इमली का गूदा डालकर मिला लें.
    इसके बाद इसमें दाल डालकर 4-5 मिनट तक रखकर मीडियम आंच पर पकाएं.
    इसके बाद आंच बंद कर दें.

  3. 3

    (बिना इडली स्टैंड के भी बनाएं इडली)
    अब सांभर के लिए तड़के की तैयारी करें. इसके लिए तड़का पैन में एक चम्मच तेल डालकर गरम करें.
    जब तेल गरम हो जाए तो इसमें राई, साबुत लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर तड़काएं.
    गरमागर्म तड़के को सांभर पर डालकर 5 मिनट तक और उबालकर आंच बंद कर दें.
    इसके ऊपर धनियापत्ती डालें.
    स्वादिष्ट सांभर तैयार है. इडली, डोसे और वड़े के

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Sunita Singal
Sunita Singal @cook_16503740
पर

Similar Recipes