दाल सांभर विथ इडली (Dal sambar with idli recipe in Hindi)

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

आज मैंने तुवर की दाल का उपयोग करके सांभर बनाया है जिसमें मैंने बहुत सारे पौष्टिक सब्जियों को ऐड किया है इसके साथ मैंने चावल और उड़द की दाल को मिलाकर इडली भी बनाई है सांभर दोनों ही पौष्टिक दाल और सब्जियों से बना हुआ व्यंजन है.
#खाना
#बुक

दाल सांभर विथ इडली (Dal sambar with idli recipe in Hindi)

आज मैंने तुवर की दाल का उपयोग करके सांभर बनाया है जिसमें मैंने बहुत सारे पौष्टिक सब्जियों को ऐड किया है इसके साथ मैंने चावल और उड़द की दाल को मिलाकर इडली भी बनाई है सांभर दोनों ही पौष्टिक दाल और सब्जियों से बना हुआ व्यंजन है.
#खाना
#बुक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 minutes
4 सर्विंग
  1. सांभर बनाने के लिए सामग्री :--
  2. 1 कटोरी तुवर की दाल
  3. 1कटा हुआ बैंगन
  4. 1/2 कटोरी कटी हुई लौकी
  5. 1कटी हुई भिंडी
  6. 1कटा हुआ टमाटर
  7. 1कटी हुई ड्रमस्टिक की फली
  8. 1/2 कटोरी हरे ताजे मटर
  9. 1बड़ी प्याज बारीक कटी हुई
  10. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  11. आवश्यकता अनुसारहरी मिर्ची, हरी धनिया
  12. 10-12करी पत्ते
  13. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  14. 1/2 चम्मच सभीहल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर
  15. 2 बडे चम्मच एवरेस्ट सांभर मसाला
  16. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1 चुटकीहींग
  19. 1/2 चम्मचइमली का पेस्ट
  20. 2 बड़े चम्मचतेल
  21. इडली बनाने के लिए सामग्री:---
  22. 1/2 किलोइडली का घोल रेडीमेड
  23. स्वादानुसार नमक
  24. 1/2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

50 minutes
  1. 1

    सांभर के लिए सामग्री इस तरह:-- सभी सब्जियों को चित्र अनुसार काट के रख ले, फिर तुवर की दाल को अच्छी तरह धोकर के 1 घंटे के लिए पानी में फूलने के लिए रख देंगे ताकि वह बहुत ही अच्छी तरह से दो सिटी में ही पक जाए

  2. 2

    अब एक कुकर में तुवर की दाल को डालें सभी सब्जियों को डालें

  3. 3

    टमाटर और मटर को भी डाल दें आधी चम्मच हल्दी डालें और धीमी आंच पर दो सीटी आने तक दाल को पकाएं

  4. 4

    जब सांभर के लिए दाल पक जाए तो इसे एक किनारे रख दे

  5. 5

    अब एक पैन ले उस में तेल डालकर गर्म करें तेल गर्म होने पर उसमें राई, जीरा और हींग से बघार करें अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालें बारीक कटे हुए प्याज डालें साथ में करी पत्ते डालें जब प्याज हल्की से पक जाए तब इसमें टमाटर डालें और जब टमाटर अच्छी तरह गल जाए तब इसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर डालें.

  6. 6

    और इन मसालों को भी अच्छे से 2 मिनट तक भूज ले. फिर इसमें जो जो हमने ऊपर कुकर में दाल पकाई थी वह अब इसमें मसाले में डाल दें.

  7. 7

    अब इसमें दो चम्मच एवरेस्ट का सांभर मसाला डाले 5 मिनट पकाएं फिर इसमें इमली का पेस्ट डालें धीमी आंच पर 5 मिनट और सांभर को पकाएं

  8. 8

    हरा धनिया से गार्निश करें चटपटा सांभर रेडी है

  9. 9

    इडली बनाने के लिए :-----सबसे पहले इटली के घोल को हल्का गाढ़ा होना चाहिए फिर इसमें थोड़ा सा नमक और एक चम्मच तेल डालेंगे और इससे अच्छे से चलाते हुए इडली के सांचो में डाल देंगे और इसे इडली के कुकर में रखेंगे

  10. 10

    20 से 25 मिनट मैं भांप में यह इडली अच्छी तरह जब पक जाए तब इन्हें निकाल के अलग रख दें

  11. 11

    अब रेडी हो चुकी है हमारी इडली

  12. 12

    अब रेडी हो चुकी है हमारी इडली के साथ खाने के लिए गरम गरम चटपटा सांभर

  13. 13

    धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

कमैंट्स

Similar Recipes