पनीर टिक्का नान टाकोस (Panner Tikka naan Tacos recipe in Hindi)

Alka Munjal
Alka Munjal @cook_17118212

#कुकक्लिक
पनीर टिक्का नान इक पंजाबी व्यंजन है जिससे मैंने इक नए अंदाज में पेश किया है छोटे छोटे नान बना कर उनको कुरकुरा बना कर उसमे पनीर टिक्का को भरा है हरी चटनी ओर सलाद के साथ । ये खाने में बहुत स्वादिष्ट है ओर पार्टी के लिए बहुत बढ़िया है ।

पनीर टिक्का नान टाकोस (Panner Tikka naan Tacos recipe in Hindi)

#कुकक्लिक
पनीर टिक्का नान इक पंजाबी व्यंजन है जिससे मैंने इक नए अंदाज में पेश किया है छोटे छोटे नान बना कर उनको कुरकुरा बना कर उसमे पनीर टिक्का को भरा है हरी चटनी ओर सलाद के साथ । ये खाने में बहुत स्वादिष्ट है ओर पार्टी के लिए बहुत बढ़िया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१घंटा
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 2 स्पूनहंग कर्ड
  3. 1 स्पूनदेगी मिर्च
  4. 1 स्पूनधनिया पाउडर
  5. 1/2 स्पूनहल्दी पउडर
  6. 1 स्पूनभूना जीरा
  7. 1 स्पूनगरम मसाला
  8. 1 स्पूनचाट मसाला
  9. 1 स्पूनअदरक लहसुन ओर हरी मिर्च की पेस्ट
  10. नमक स्वादानुसार
  11. नान के लिए _____
  12. 2.1/2कप मैदा
  13. 1 कपदही
  14. 1 स्पूनबेकिंग सोडा
  15. 1 स्पूनचीनी
  16. 2 स्पूनतेल
  17. नमक स्वादानुसार
  18. टिक्का मसाले के लिए _____
  19. 2 स्पूनतेल
  20. 1 स्पूनजीरा
  21. 1 स्पूनअदरक लहसुन की पेस्ट
  22. 1/2 कपप्याज बारीक कटा हुआ
  23. 1प्याज ओर बारीक कटा हुआ
  24. 1/2 कपटमाटर की पेस्ट
  25. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  26. 1शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  27. 1/4 कपपानी
  28. 1 स्पूनकसूरी मेथी
  29. नमक स्वादानुसार
  30. 1 स्पूनगरम मसाला
  31. 1 स्पूनदेगी मिर्च
  32. 1/4 कप हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  33. हरी चटनी के लिए
  34. 1/2कच्चा आम
  35. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  36. आवश्यकतानुसारपुदीना
  37. नमक स्वादानुसार
  38. 2हरी मिर्च
  39. 1प्याज
  40. 2 स्पूनदही

कुकिंग निर्देश

१घंटा
  1. 1

    सबसे पहले इक बर्तन ले उसमे दही, ओर मैरीनेट की सभी सामग्री को डाल कर मिक्स करे फिर पनीर को क्यूब्स में काट कर उसमे डाले हल्के हाथों से मिलाएं ओर साइड में रखे

  2. 2

    अब नान बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाएं ओर थोड़ा पानी डाल कर आटा तैयार कर लें और साइड में रखे

  3. 3

    अब इक कड़ाही में दो स्पून तेल डाले गरम होने पर जीरा डाले, बारीक कटा प्याज डाल कर भून लें

  4. 4

    अब इसमें मसाले डाले ओर भूने फिर टमाटर की पेस्ट डाले भूने अब थोड़ा पानी डाले उबलने पर मैरीनेट किया हुए पनीर मसाला डाले ओर पकने दे अब बारीक कटे हुए प्याज, टमाटर शिमला मिर्च डाले ओर मिला ले ढक कर कुछ देर पका ले

  5. 5

    हरी चटनी के लिए धनिया पुदीना दही नमक प्याज कच्चा आम हरी मिर्च मिला कर पीस लें

  6. 6

    अब नान के लिए थोड़ा आटा ले लोई बना कर हाथ से या बेलन से फैलाए इक साइड में पानी लगा कर तवे पर डाले इक मिनट के बाद तवे को उल्टा करके सेके नान पर माखन लगा ले

  7. 7

    अब नान पर हरी चटनी लगाए टिक्का मसाला फैलाए प्याज, नींबू हरा धनिया से सजाकर गरमागरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Alka Munjal
Alka Munjal @cook_17118212
पर

कमैंट्स (3)

Similar Recipes