आलु कांदा पोहा (Aloo kanda poha recipe in Hindi)

Hiral Pandya Shukla
Hiral Pandya Shukla @cook_hiralpandya
Rajkot
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मीनट
3 लोग
  1. 2उबले आलू
  2. 1 कपपोहा
  3. 2कांदे कटे हुए
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 2 चम्मचतेल
  8. 1/2 चम्मचसरसो
  9. 5-7नीम पत्ते
  10. 1 चम्मचनींबू का रस
  11. 2 चम्मच मूंगफली के दाने
  12. 1टमाटर कटा हुआ
  13. 1हरी मिर्च कटी हुई

कुकिंग निर्देश

15 मीनट
  1. 1

    पोहे को 2-3 बार धोकर छलनी में रख ले ।कड़ाई में तेल गर्म करके सरसो और सभी सामग्री को अच्छी तरह से मीकस करे।पोहा भी डालकर मीकस करे और अंत में नींबू का रस मिलाकर मीकस करे।

  2. 2

    अपनी इच्छा अनुसार सजाकर परोसे।मेने बारीक सेव ओर अनारदाने से सजाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hiral Pandya Shukla
Hiral Pandya Shukla @cook_hiralpandya
पर
Rajkot

कमैंट्स

Similar Recipes