शाकाहारी अप्पम (Shakahari appam recipe in Hindi)

ruhi
ruhi @cook_17493509
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5-10 मि
2-3 सर्विंग
  1. ½ कप (100 ग्राम)रवा -
  2. ½ कपदही - (फैंट कर लिया हुआ)
  3. 2 टेबल स्पून तेल
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1टमाटर,
  6. 1/2 शिमल मिर्च,
  7. 1प्याज बारीक कटी हुई
  8. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

5-10 मि
  1. 1

    रवा को बड़े प्याले में निकाल लीजिए अब दही डालकर मिला लीजिए. मिश्रण में बारीक कटी हरी मिर्च,नमक,टमाटर,शिमलामिर्च,डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिए. बैटर को 10 -15 मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए ताकी रवा फूल कर तैयार हो जाए. फिर हम इससे अप्पम बनाएंगे.

  2. 2

    अप्पम मेकर को गरम कीजिए और इसके प्रत्येक खाने में,चमचे से मिश्रण लीजिये और प्रत्येक खाने में थोडा़-थोडा़ डाल कर भरते जाएं. सभी खाने भर देने के बाद इसे 3 मिनिट के लिए ढककर, धीमी आग पर, पकने दीजिए. नीचे से गोल्डन ब्राउन सिकने पर, इन्हें पलट दीजिए और फिर से ढककर 2 मिनिट पकने दीजिये. अप्पम को दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक पका लीजिए.

  3. 3

    सिके हुये अप्पम को निकाल कर प्लेट में रखिये,
    रवा अप्पम बनकर तैयार हैं, इन्हें प्लेट में निकाल लीजिए. रवा अप्पम को आप कोकोनट चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
ruhi
ruhi @cook_17493509
पर

कमैंट्स

Similar Recipes