रवा अप्पम (Rava Appam recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

झट पट बन जाए और बच्चो को पसन्द आजाए
ए टेस्टी नासता हेल्थी वी होते है
#cwag

रवा अप्पम (Rava Appam recipe in hindi)

झट पट बन जाए और बच्चो को पसन्द आजाए
ए टेस्टी नासता हेल्थी वी होते है
#cwag

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०/५० मिनिट
२ लोग
  1. 1/2 कपरवा
  2. 1/2 कपदही (फैंट कर लिया हुआ)
  3. 2 बड़े चम्मचतेल
  4. 1/4 कपहरी मटर
  5. 1/4गाजर बारीक कटी हुई
  6. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया (बारीक कटी हुई)
  7. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  8. 1/2 कपशिमला मिर्च (बारीक कटी हुए)
  9. 1टमाटर बारीक कटी हुई
  10. 1/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक
  11. 1/4 चम्मचसरसो के दाने
  12. 5-6करी पत्ता
  13. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  14. 1/4(बारीक कटी)हुई फूल गोभी

कुकिंग निर्देश

३०/५० मिनिट
  1. 1

    रवा को बड़े प्याले में निकाल लीजिए अब दही डालकर मिला लीजिए. मिश्रण में बारीक कटी हुई फूल गोभी, मटर, बारीक कटी हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट, गाजर बारीक कटी हुए और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लीजिए. बैटर अगर बहुत ज्यादा गाढा़ लगे तो उसमें थोडा़ सा पानी डाल कर मिला सकते हैं,

  2. 2

    बैटर को १० -१५ मिनिट के लिए ढककर रख दीजिए ताकी रवा फूल कर तैयार हो जाए. फिर हम इससे अप्पम बनाएंगे,

  3. 3

    अब सरसों के दाने भून कर डालिये, छोटी कढ़ाई में १ चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये, गरम तेल में सरसों के दाने डाल दीजिए, दाने चटकने पर इसमें करी पत्ता डाल दीजिए, थोड़ा सा भून लीजिये और इस मसाले को बैटर में डाल कर मिला दीजिए. अब मिश्रण में बेकिंग सोडा डाल कर मिला दीजिए,

  4. 4

    अप्पम मेकर को गरम कीजिए और इसके प्रत्येक खाने में थोडा़-थोडा़ तेल डालिये. चमचे से मिश्रण लीजिये और प्रत्येक खाने में थोडा़-थोडा़ डाल कर भरते जाएं. सभी खाने भर देने के बाद इसे ३ मिनिट के लिए ढककर, धीमी मीडियम आग पर, पकने दीजिए. नीचे से गोल्डन ब्राउन सिकने पर, इन्हें पलट दीजिए और फिर से ढककर २ मिनिट पकने दीजिये. अप्पम को दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन होने तक पका लीजिए

  5. 5

    सिके हुये अप्पम को निकाल कर प्लेट में रखिये और सारे अप्पम इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये,

  6. 6

    अब इन्हें प्लेट में निकाल लीजिए. रवा अप्पम को आप हरे धनिये की चटनी, मीठी चटनी, टमाटर सॉस या अपनी मनपसंद चटनी के साथ परोसिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes