पाव भाजी (Pav bhaji recipe in Hindi)

Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213

पाव भाजी (Pav bhaji recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आलू
  2. 1शिमला मिर्च
  3. 1गाजर
  4. 200 ग्रामफूलगोभी
  5. 100 ग्राममटर दाना
  6. 1बैगन
  7. 4टमाटर
  8. 1/2 चम्मचअदरक
  9. 2बड़े कटे प्याज़
  10. 8बारीक कटी लहिसुन काली
  11. 1हरी मिर्च
  12. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया
  13. 200 ग्राममक्खन
  14. 1/2 छोटी चम्मचपीसी लाल मिर्च
  15. 1 चम्मचपिसी हल्दी
  16. 1/4 चम्मचपिसा धनिया
  17. 1 चम्मचगरम मसाला
  18. 1 चम्मचपाबभाजी मसाला
  19. 1 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियों को धोकर रफली काट लें ।अब एक कुक्कर मे सभी सब्जियां, नमक स्वादानुसार, हल्दी पाउडर डालकर गैस ऑन कर के रख दें जब एक सीटी आ जाये तो गैस बन्द कर दे। प्रेशर निकलने के बाद सभी सब्जियों को अच्छे से घोट यानी मैश कर लो ।

  2. 2

    एक कढ़ाई ले उसमे १००ग्राम मक्क्खन डाले जब मक्क्खन गरम हो जाये तो उसमे जीरा डालें फिर लहिसुन ओर पियाज और भुने जब पियाज गोल्डेन रंग की हो जाये तो टमाटर डाले साथ में थोड़ा से नमक कियुके हम सब्जियों को उबालते समय भी नमक डालें हैं टमाटर पक जाए तो लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला और २ चम्मच पाव भाजी मसाला हरी मिर्च डालकर अच्छे से सभी सामग्री को भुने जब मसाला भून जाए तो उबली हुई सब्जियों को कड़ाई मे डाल दे और ५ मिनेट पकाये।

  3. 3

    तवे को गैस ऑन कर के रखे और मक्क्खन लगा कर पाव को सेके ।

  4. 4

    एक प्लेट ओर कटोरी ले प्लेट मैं पॉव और कटोरी मे भाजी डालकर धनिया से सजा दे और मक्क्खन डाले । मक्क्खन से भाजी का स्वाद और बढ़ जाता हैं।

  5. 5

    पावभाजी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes