पाव भाजी (Pav bhaji recipe in hindi)

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोगो के लिए
  1. 250 ग्राममैदा
  2. चुटकीभर नमक
  3. 1 चम्मचचीनी
  4. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/2 चम्मचसोडा
  6. 2 बड़े चम्मचतेल
  7. 1 कपदूध
  8. 2 चम्मचमक्खन
  9. भाजी के लिए-
  10. 2आलू
  11. 1शिमला मिर्च
  12. 1 कपमटर
  13. 2गाजर
  14. 2प्याज़
  15. 2टमाटर
  16. 2हरीमिर्च
  17. 1टुकड़ा अदरक
  18. 1विनेगर
  19. 2खड़ी लाल मिर्च
  20. स्वादनुसारनमक
  21. 1/4 चम्मचहल्दी
  22. 1/4 चम्मचपिसी लाल मिर्च
  23. 2 चम्मचपाव भाजी मसाला
  24. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  25. 1 बड़े चम्मच मक्खन
  26. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पाव के लिए मैदा ओर सभी सुखी सामग्री को एक साथ मिला ले और 5 मिंट गूँथ ले फिर ढक कर 1 घण्टा रख दे।

  2. 2

    1 घंटे बाद आटा दुगना होने पर मैदा छिड़क के 7 से 10 मिनट फैला के गूंथे ओर आयता कार लोई बनाके मक्खन ब्रश करके माइक्रोवेव में 180%पे 10 मिनट बेक करे ।ठंडा करे।

  3. 3

    अब भाजी के लिए सभी सब्जियों शिमला आलू गाजर जो भी,उनको छोटे टुकड़ो में काट कर 1 गिलास पानी डालकर थोड़ा नमक मिला के उबलने रख दे।

  4. 4

    सब्जियां गलने पर उतार लें।अच्छे से चमच्च से आधा पीस ले।एक पैन में मक्खन ओर तेल डालकर बारीक प्याज़ ओर टमाटर को भुने फिर हरीमिर्च और अदरक की कतरन डाले और कुछ देर भूने।

  5. 5

    कच्चे मसाले पक जाने पर उसमे नमक हल्दी मिर्च डालें और मिला ले।फिर सब्जियों को डाले और मसालों में मिक्स करेंफिर विनेगर पावभाजी मसाला टोमेटो सॉस डालके चलाते रहे।फिर मक्खन डालकर गैस बंद करे ।

  6. 6

    पाव ठंडी होने पर बीच से काट के मक्खन से सेक ले भाजी को प्याज़ और पाव दोनो को मक्खन से गार्निश करके सर्व करें।ओर अपनी माँ को घरवालों को प्यार से बनी हुई रेसिपी के जरिये प्यार परोसे ओर जीवन मे मिठास भर दे पर इस रेसीपी को एक बार आजमाये जरूर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes