तिरंगी सूजी ढाेकला

Pooja Prajapati
Pooja Prajapati @pj_770
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपसूजी
  2. 1/2 कप दही
  3. 1/2 कपपानी
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 3 चमचचुकंदर का रस
  6. 3 चमचहरी चटनी
  7. 2 चमचरेड चिली सॉस
  8. 3 चमचतेल
  9. चुटकीसोडा
  10. 1/2 चमचतेल
  11. 1/2 चमचसरसो
  12. 1/2 चमचतिल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कटौरी मे सूजी और दहीं को मिला लीजिए, जरुरत पडने पर पानी डालीये. उसे 1/2 घंटे तक भीगो के रखीए. बेटर को तीन भागो में अलग कर लीजिए. (3 चमच)

  2. 2

    3 चमच बेटर को अलग कर लीजिए, उसमें हरी चटनी, तेल,नमक ओर मीठा सोडा डाल कर मीला लीजिए. कटोरी में तेल लगा लीजिए. तैयार कीया हुआ बेटर एस में डालीऐ.कटौरी को स्टीमर मैं रखे 10 मिनट तक.

  3. 3

    2 बेटर में नमक, तेल ओर सोडा डाल कर मीला लीजिऐ.ऐस बेटर को हरे बेटर के पर डाल दीजिए जो स्टीम हो चूका है. ऐसे स्टीम होने दे.10 मिनट के लिए.

  4. 4

    तीसरे बेटर में चुकंदर का रस, नमक, रेड चिली सोस,तेल,ओर चुटकी भर सोडा डाल कर मीला लीजिए.उसको सफेद बेटर पर डाल दीजिए जो स्टीम हो चूका है. उसे 10 मिनट तक स्टीम कीजिए.

  5. 5

    ऐक पेन में तेल डालीऐ, सरसौ ओर तील डाल कर तडका तैयार कर लीजिए,उसे स्टीम ढोकला पर फैला लीजिए.

  6. 6

    तीरंगी सूजी ढोकला तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Prajapati
पर

कमैंट्स

Similar Recipes