रवा ढोकला (rava dhokla recipe in hindi)

Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
Bhilai chattisgarh

#BF एक समय ऐसा आता है जब फटा फट नाश्ता बनाना होता है तो प्रथम स्थान मे दिमाक मे ढोकले का ध्यान आता है समय की कमी और कुछ गर्मागर्म खाने की इकछा हो तो यह जरूर ट्री करे।

रवा ढोकला (rava dhokla recipe in hindi)

1 कमेंट

#BF एक समय ऐसा आता है जब फटा फट नाश्ता बनाना होता है तो प्रथम स्थान मे दिमाक मे ढोकले का ध्यान आता है समय की कमी और कुछ गर्मागर्म खाने की इकछा हो तो यह जरूर ट्री करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
एक प्लेट
  1. 1 कपसूजी
  2. 1 कपदही
  3. 1 चम्मच से थोड़ा कम नमक या स्वाद अनुसार
  4. 2 चम्मच चीनी
  5. 1/2 चम्मच अदरक पेस्ट
  6. 1/2 चम्मच लसन् पेस्ट
  7. 2 चम्मच चिली सॉस
  8. 1 चम्मच रेड चिली फ्लेक्स
  9. 1 चम्मच मिक्स जीत और सरसो
  10. 10पत्ते मिठी नीम
  11. 1/2 चम्मच सफेद तिल
  12. 2 चम्मच तेल घोल मे डालने के लिए
  13. 2 चम्मच तेल तड़के के लिए
  14. 1/2 चम्मच ईनो या आधे चमच से थोड़ा कम मिठा सोडा

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सूजी दही तेल चीनी अदरक लसन् चिली सॉस नमक इनको मिक्स करे जरूरत पड़े तो थोड़ा पानी एड करे घोल ज्यादा गाड़ा या ज्यादा पतला नही होना चाहिए । डक कर 10 मिनट रखे अब स्टिमर मे पानी गर्म करने रखे

  2. 2

    10 मिनट बाद ढोकला घोल मे ईनो ya सोडा डाले सोडा डालने के बाद उसके उपर दो चमच पानी डाले और मिक्स करे एक थाली या केके टिन मे आधा चमच तेल से ग्रीस करे घोल डाले और स्टिमार मे स्टीम करे 10 मिनट बाद चेक करे घोल जैम गया है की नही। यदि घोल चाकू या टूथ पिक पे चिपक रहा हो तो 5 मिनट और पकाए।

  3. 3

    पकने के बाद पिसेस काटे और उसपर चिली फ्लेक्स चिड़के फ्राई पेन मे तेल गर्म करे जीरा सरसो तिल करी पत्ता डाले और ढोकलो के उपर तड़का लगा दे। और सर्व करे। थैंक्यू 🙏🏻

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suman Tharwani
Suman Tharwani @cook_22396548
पर
Bhilai chattisgarh

Similar Recipes