खजूर और अंजीर की सूखे मेवों से स्टफ्ड बर्फी

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

#पकवान
#पोस्ट2
स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य मे आज मैंने सभी देशवासियो के लिए स्पेशल पकवान बनाया है जिसमे ढेर सारे सूखे मेवों के साथ पौष्टिक गोंद को मिलाया गया है जो बेहद सेहतमंद है. यह आपके त्योहारों की खुशियों को दोगुनी कर देगा.

खजूर और अंजीर की सूखे मेवों से स्टफ्ड बर्फी

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

#पकवान
#पोस्ट2
स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य मे आज मैंने सभी देशवासियो के लिए स्पेशल पकवान बनाया है जिसमे ढेर सारे सूखे मेवों के साथ पौष्टिक गोंद को मिलाया गया है जो बेहद सेहतमंद है. यह आपके त्योहारों की खुशियों को दोगुनी कर देगा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

500 ग्राम
  1. 1 कटोरीखजूर बिजे निकले हुए
  2. 7अंजीर
  3. 10-12बादाम
  4. 12-15 काजू
  5. 12-15 पिस्ता
  6. 1 छोटी कटोरीखाने की गोंद
  7. 4-5 चम्मचखसखस
  8. 3अखरोट
  9. 2 चम्मचशुद्ध घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले खजूर को बारीक़ टुकड़ो मे काटकर मिक्सी मे दरदरा पीस लें. सभी सूखे मेवों को भी अलग अलग बारीक़ काट लें.

  2. 2

    गोंद को दरदरा पीस कर घी मे सुनहरा कुरकुरा होने तक सेंक le.

  3. 3

    अब एक अलग पैन मे खसखस को सूखा सुनहरा भूंज लें.

  4. 4

    अब 1 कढ़ाई मे 1 चम्मच घी लेकर खजूर डालें और 5 मिनट तक भूंज लें, अब इसमे अंजीर और गोंद मिलाकर 3 मिनट तक सेंक लें.

  5. 5

    अब 1 प्लेट मे एल्युमीनियम की फोइल बिछाये और उसके खजूर, अंजीर और गोंद के मिश्रण की पतली परत बनाये और परत के बीचों बीच बारीक़ कटे सूखे मेवों की स्टफ्फिंग करें और धीरे धीरे रोल का आकार दें.

  6. 6

    अब इस रोल को खसखस और बारीक़ कटे पिश्ते से लपेट दें. अब इस खसखस और पिश्ते लगे रोल को एल्युमीनियम फोइल मे लपेट के फ्रिज मे 15 मिनट तक सेट होने के लिए रख दें.

  7. 7

    15 मिनट बाद रोल को फ्रिज से निकाले और एल्युमीनियम फोइल को सावधानी पूर्वक निकाल दें. अब रोल को गोल गोल बर्फी के आकार मे काट लें.

  8. 8

    अब इन बर्फियो को 1 प्लेट मे सजा कर मीठे पकवान के रूप मे परोसकर त्यौहार की खुशियाँ दोगुनी करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

कमैंट्स

Similar Recipes