बघारें चावल

Visha Kothari
Visha Kothari @visha08
शेयर कीजिए

सामग्री

५-७ मिनिट
२-३ लोंगो के लिए
  1. 2 कपचावल
  2. 1/2 छोटी चम्मचराई, ज़ीरा
  3. 1 बड़ा चम्मच तेल
  4. 4-5पत्ती करी पत्ता की
  5. 2हरी मिच
  6. 1प्याज़
  7. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  8. 1 बड़ा चम्मच शक्कर
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 2 बड़ा चम्मच सेंव
  11. निम्बू स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

५-७ मिनिट
  1. 1

    एक कढ़ाई में तेल गरम करें। फिर उसमें राई, ज़ीरा, करी पत्ता डालें। हरी मिच व प्याज़ काट कर डालें।

  2. 2

    फिर हल्दी, नमक डालें। और पके हुए चावल में शक्कर डालें। और फिर बघार में डालें। और अच्छे से मिक्स करें। और २ मिनिट होने दें।

  3. 3

    तैयार हैं, बघारें हुए चावल, सेंव व निम्बू डालकर परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Visha Kothari
Visha Kothari @visha08
पर

कमैंट्स

Similar Recipes