पोहा स्टफ पालक कचौड़ी (Poha stuff Palak Kachori recipe in Hindi)

Meenakshi Verma
Meenakshi Verma @Meenakshi_cooks
Sahibabad Gzb
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप मैदा
  2. 1-2 चम्मच सूजी
  3. पानी आवश्यकता अनुसार
  4. 1/2 कप बारीक कटा पालक
  5. 1 कटोरी पोहा
  6. 4-5करी पत्ता
  7. 1/2 चम्मचराई दाना तडके के लिए
  8. 200 ग्रामवेजिटेबल आयल
  9. 1-2हरी मिर्च बारीक कटी
  10. 2-3 चम्मच धनिया पत्ती बारीक कटी
  11. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  12. नमक, लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  13. अमचूर पाउडर स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में मैदा, सूजी, थोड़ा आयल, डाल मिक्स करे। पालक डालकर पानी की सहायता से गूथ लें। 5-10 मिनट ढक कर रखें।

  2. 2

    पोहा को धो कर छलनी रखें अतिरिक्त निकलने के लिए और अब एक पैन आयल डाले राई दाना हरी मिर्च डाल कर भुने मसाले डाले 2 मिनट भूने।

  3. 3

    अब इसमें पोहा, ब्रेड क्रम्बस डालें मिक्स करे 3-4 मिनट भूने धनिया पत्ती, अमचूर पाउडर डाल कर 1-2 मिनट और भूने।

  4. 4

    स्टफिंग रेडी है अब लोई बनाकर हथेली की सहायता से फैलाए पोहा डाले अच्छे से बंद कर दें। हथेली से चपटा करें।

  5. 5

    कढाई आयल डाले गर्म करे कम गैस पर कचौडियां तले। ये ध्यान रखे जल्दी -जल्दी ना पलटे। एक तरफ से सिकने के बाद ही दूसरी तरफ से सकें।

  6. 6

    चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma
Meenakshi Verma @Meenakshi_cooks
पर
Sahibabad Gzb

Similar Recipes