राजमा चावल (Rajma chawal recipe in hindi)

Meenakshi Verma
Meenakshi Verma @Meenakshi_cooks
Sahibabad Gzb
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरी राजमा (भीगा हुआ)
  2. 1/4 कटोरी चना दाल (भीगा हुआ)
  3. 2प्याज
  4. 4-5कली लहसुन बारीक कटी
  5. 4टमाटर
  6. 1-2 इंच टुकडा अदरक कसा
  7. 1 चम्मच राजमा मसाला
  8. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1/4 चम्मच हींग
  11. 1 चम्मच टोमेटो प्यूरी
  12. 3-4हरी मिर्च
  13. लाल मिर्च स्वादानुसार
  14. अमचूर पाउडर स्वादानुसार
  15. 1-2तेज पत्ता
  16. 1/4 चम्मच कश्मीरी मिर्च
  17. 1/2 चम्मच खड़ा मसाला (भुना पाउडर)
  18. नमक स्वादानुसार
  19. 1 चम्मच जीरा (मसाले वाली)
  20. 2-3 चम्मच सरसों तेल
  21. 1-2 चम्मच देशी घी
  22. 1 गिलास बासमती चावल
  23. दही आवश्यकता अनुसार
  24. धनिया चटनी स्वादानुसार
  25. 2-4पापड भुना हुआ
  26. बारीक कटा हरा धनिया पत्ती सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    राजमा,चना दाल को कुकर में डाले नमक, हींग, थोडी हल्दी पाउडर डाल कर उबाल लें।

  2. 2

    टमाटर, 1 प्याज, हरी मिर्च का पेस्ट बना लें और 1 प्याज को बारीक कट करें।

  3. 3

    कढाई में आयल,घी डाले गर्म करे जीरा डाल कर चटकाए लहसुन, अदरक डाल 1 मिनट भूने फिर प्याज डाल कर 2-3 मिनट भूने सारे मसाले डाले (अमचूर पाउडर,गर्म मसाला छोडकर) करे 1 मिनट भूने।

  4. 4

    टमाटर पेस्ट, टोमेटो प्यूरी डाल कर मसाला तेल छोडने तक भूने ।

  5. 5

    राजमा डाल कर मिक्स करे कम गैस पर पकाए। राजमा बन जाए तो गर्म मसाला, अमचूर पाउडर डाल 2 मिनट और पकाए जब राजमा बन जाए 1 पैन 1-2 चम्मच घी डाले कश्मीरी मिर्च डाल कर गर्म करे राजमा में डाल दें।

  6. 6

    चावल को धोकर 10 मिनट भीगा कर रखे। अब पैन में 1 चम्मच देशी घी गरम करे 2 गिलास पानी डालें उबाल आने लगे कम गैस करे चावल डालकर धीमी आंच पर पकाए। प्लेट में चावल,राजमा डाले फिर उस पर दही और चटनी डालकर गोल कटी प्याज,धनिया पत्ती और पापड से सजाए सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma
Meenakshi Verma @Meenakshi_cooks
पर
Sahibabad Gzb

Similar Recipes