डबल डेकर सैंडविच पकोडा

Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123

बच्चो को ब्रेड बहुत पसंद होती है इसलिए ये रेसिपी बच्चों को बहुत पसंद आयेगी. इसको आप टिफ़िन बॉक्स मै भी रख सकते हैं.
#swad1
#pakoda
#पोस्ट2

डबल डेकर सैंडविच पकोडा

बच्चो को ब्रेड बहुत पसंद होती है इसलिए ये रेसिपी बच्चों को बहुत पसंद आयेगी. इसको आप टिफ़िन बॉक्स मै भी रख सकते हैं.
#swad1
#pakoda
#पोस्ट2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आलू पनीर का मसाला बनाने के लिए जरूरी सामग्री
  2. 2आलू उबले हुए
  3. 100 ग्रामपनीर मेश किया हुआ
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  6. 1/2प्याज़ बारीक कटा हुआ
  7. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 छोटी चम्मचनींबू का रस
  10. स्वादानुसारनमक
  11. मूंग फल्ली और नारियल चटनी बनाने के लिए जरूरी सामग्री
  12. 1 कटोरी मूँग फल्ली दाना
  13. 1 कटोरी नारियल चूरा
  14. 4लाल खड़ी मिर्च
  15. 4लेहसुन की कली
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1/2 छोटी चम्मचतेल
  18. 1/2 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  19. 9ब्रेड स्लाइस
  20. बेसन का घोल बनाने के लिए जरूरी सामग्री
  21. 2 कटोरी बेसन
  22. 1/2 छोटी चम्मचतेल
  23. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  24. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. 1/2 चम्मचछोटी अजवाइन
  26. स्वादअनुसारनमक
  27. 1 बड़ा कप तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम बेसन का घोल रेडी करेंगे, इसके लिए एक गहरे बर्तन में बेसन, तेल, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, अजवाइन लेंगे और थोड़ा थोड़ा पानी लेकर घोल रेडी करेंगे. घोल बहुत पतला नहीं होना चाहिए, इसका घोल आलू पकोड़े के घोल जैसा होना चाहिए.

  2. 2

    अब आलू का मसाला रेडी करेंगे, इसके लिए एक बर्तन में मेश किया हुआ पनीर, आलू मेष किया हुआ, बारीक कटा हुआ प्याज़, बारीक कटा हरा धनिया, बारीक कटी हुई हरी मिर्च, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नींबू का रस, नमक स्वादानुसार डालेंगे और मसाला रेडी कर लेंगे.

  3. 3

    अब नारियल और मूँग फल्ली की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में 1/2 छोटी चम्मच तेल डालेंगे फीर मूँग फल्ली दाना भूंजे फीर इसमे लेहसुन और नारियल का चूरा डाल कर सेक ले. लास्ट मै खड़ी मिर्च डाल कर सके. जब ये सब सुनहारे हो जाए तब इन्हे थोड़ा ठंडा होने दें फीर पीस लें.

  4. 4

    अब ब्रेड स्लाइस ले और इन्हे गोल कट कर ले. सारी 9 ब्रेड को.

  5. 5

    अब हम एक ब्रेड के गोल स्लाइस मै आलू, पनीर मसाला लगाएंगे, फीर दूसरी ब्रेड स्लाइस मै नारियल मूँग फल्ली की चटनी लगाएंगे, और अब इनको एक के ऊपर एक रखेंगे और तीसरी ब्रेड स्लाइस को इनके ऊपर रख कर थोड़ा प्रेस करेंगे.

  6. 6

    ऐसे हम तीन बांच रेडी कर लेंगे. और इन्हे हम बेसन का घोल जो हमने पहले स्टेप मै बनाया है उसमे डीप करेगे और गरम तेल की कढाई मै सुनहारे लाल रंग होने तक तालेंगे. जब ये आचे सुनहारे हो जाए तब इन्हे लाल चटनी के साथ सर्व करें.

  7. 7

    ये खाने मैं स्वादिष्ट और क्रिस्प है. और इसमे बहुत अलग फ्लेवर है जो बड़ो और बच्चो दोनों को पसंद आएंगे.जरूर बनाए और गर्म गर्म सर्व करें.

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Eity Tripathi
Eity Tripathi @seoni_123parul123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes