एगलेस पम्पकिन केक (बिना अंडे का कद्दू का केक)

Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा

एगलेस पम्पकिन केक (बिना अंडे का कद्दू का केक)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 mins
4 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2 कपकद्दू का प्यूरी
  3. 1/3 कपकंडेन्स मिल्क
  4. 1/4 कपदही
  5. 2 टेबल स्पूनपीसी चीनी
  6. 2 टेबल स्पूनबटर(कमरे के तापमान पर)
  7. 1 टेबल स्पूनतेेल
  8. 1 छोटा चम्मचबेंकिग पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचबेंकिग सोड़ा
  10. 1/2 छोटा चम्मचवैनीला एसेेंस
  11. 1 चुटकीनमक
  12. 1 टेबल स्पूनटूटी फ्रूटी(ऑपशनल)
  13. 1-2 छोटा चम्मचकलर शूगर स्टार (ऑपशनल)
  14. 200 ग्रामनमक(कुकर मे डाल कर बेंकिग के लिए)

कुकिंग निर्देश

40-45 mins
  1. 1

    एक कुकर मे नमक डाल कर फैला दे फिर ढक कर मिडियम धीमी आंच पर 10 मिनट के लिए प्रीहीट करे।(कुकर के ढक्कन की शीटी और रबड़ निकाल ले)

  2. 2

    एक केक टिन मे थोड़ा सा बटर लगा कर चिकना कर ले फिर 1 टेबल स्पून मैदा डाल कर सभी तरस फैला दे और एक्सट्रा मैदे को झाड़ दे हमारा केक बेक करने के लिए बर्तन तैयार है।

  3. 3

    एक बाउल मे बटर और चीनी डाल कर अच्छी तरह फेट ले चिकना पेस्ट बना ले।

  4. 4

    दही और कंडेन्स मिल्क डाल कर 2-3 मिनट फेट ले ।

  5. 5

    कद्दू की प्यूरी और वैनीला ऐसेन्स डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करे।

  6. 6

    अब एक छलनी मे मैदा,बेंकिग पाउडर,बेकिंग सोडा,नमक डाल दे और छान कर डाल दे।

  7. 7

    सभी सामग्री को कट एंड फोल्ड मेथड से मिक्स करे और एक गाढ़ा बेटर बना ले।

  8. 8

    तैयार केक के बेटर को केक टिन मे डाल देऔर हल्का सा थपथपा ले फिर टूटी फ्रूटी और कलर शूगर स्टार डाल दे।

  9. 9

    अब प्रीहीट कुकर मे एक रिंग या जाली रख दे और फिर केक टिन को प्रीहीट कुकर मे रख दे और ढक कर 30-35 मिनट के लिए धीमी आंच पर बेक करे।

  10. 10

    30 मिनट के बाद कुकर का ढक्कन खोल कर केक मे टूथपिक डाल कर से चेक करे यदि टूथपिक साफ निकले तो हमारा केक तैयार है गैस बंद कर दे ।

  11. 11

    थोड़ा ठंडा होने पर केक को टिन से निकाल ले।

  12. 12

    जब केक पूरी तरह से ठंडा हो जाए फिर कट कर सर्व करे।

  13. 13

    हमारा रूई जैसा नरम कद्दू का केक तैयार है ।

  14. 14

    पम्पकिन केक(कद्दू केक) तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Shahu
Mamta Shahu @Desifoodie_1980
पर
नालासोपारा पालघर महाराष्ट्रा
मै एक हाउस वाइफ हूँ। मैं एक आत्मनिर्भर वूमेन के रूप में अपने आप को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं इसके लिए मैंने एक छोटी सी पहल की है मेरा एक यूट्यूब चैनल जिसका Mamta's Food Magic है और आप मुझे Instagram देख सकते हो जहां मैं कई फेमस ब्रांड के साथ Collaboration का चुकी हूं।और मैं अपने इसी मंच Cookpad हिंदी में कम्युनिटी मैनेजर के पद पर भी काम कर रही हूं। खाना बनाना मेरी हॉबी ही नहीं मेरा पैशन है।😍मुझे खाना बनाना और खाना बना कर अपने परिवार और दोस्तों खिलाना पसंद है । मै ऐसी रेसिपी बनाने की कोशिश करती हूँ जो झटपट बन जाए खाने मे स्वादिष्ट पौष्टिक हो और कम खर्च मे बन जाए।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes