अंडे के बिना कुकर केक (Eggless cooker cake recipe in hindi)

Nilu Singh
Nilu Singh @cook_8154214
Gaya, Bihar

सो बहुत बहुत बहुत स्वादिष्ट

अंडे के बिना कुकर केक (Eggless cooker cake recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

सो बहुत बहुत बहुत स्वादिष्ट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  3. बेकिंग पाउडर 1.1/2 चम्मच
  4. 2 कपचीनी
  5. 70 ग्राम मक्खन
  6. 1 छोटा चम्मचवैनिला एसेंस
  7. इलायची 7 टुकड़े
  8. नमक 1 चुटकी
  9. ड्राई फ्रूट
  10. गाढ़ा दूध- 750 ग्राम दूध को गाढ़ा कर 1 कप दूध बनाना है
  11. कपदूध 1/2
  12. नमक 2 कप कुकर में डालने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आप गाढ़ा दूध बनाये.उसके लिए आप 700 ग्राम दूध ले 200 ग्राम चीनी आधा चम्मच बेकिंग सोडा सबसे पहले दूध को खोले.जब दूध थोडा गाढ़ा होने लगे 1 कप जितना बचे तो उसे बाद में ठंडा कर ले.

  2. 2

    अब मिक्सर में ही इलायची और चीनी को बारीक़ पीस लेंगे

  3. 3

    उसके बाद मक्खन डाल कर अच्छे से मिक्सर में ही मिला ले

  4. 4

    मैदा को चलानी में छान लगे छानते समय ही उसमे बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर दोनो साथ में ही छान लेंगे.गाढ़ा दूध मैदा नमक ये सारे चीजों को 1साथ मिला कर मिक्सर में ही फटेंगे.अगर आपको केक का घोल जयादा गाढ़ा लगे तो दूध डाल सकती है.

  5. 5

    आप जिस बर्तन में केक बनाने वाले है उसमे थोडा घी लगा कर फिर मैदा लगा कर उसमे केक बनाये हुवे घोल को डालेगे

  6. 6

    अब कुकर को गैस पर गरम करेंगे और उसमे 2 कप नमक डालेगे.

  7. 7

    घोल ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए अब उसके ऊपर कटा हुआ ड्राई फ्रूट डाल देंगे

  8. 8

    घोल जयादा पतला नहीं रखना और और जयादा गाढ़ा.केक के बर्तन को कुकर में गरम हुए नमक के ऊपर रख दे

  9. 9

    कुकर की सीटी निकाल कर ढक्कन बंद कर दे धीमी आंच पर बैठाये.40 से 50 मिनिट बनने में समय लगता है

  10. 10

    30 मिनट में आप 1बार खोल कर देख सकते है कि हुआ या नहीं आप सिक डाल कर चेक कर सकते है अगर सिक में घोल नहीं चिपका हुआ रहेगा तो केक तैयार है

  11. 11

    ऐसा टुकडे जैसा दिखने पर केक तैयार है

  12. 12

    अब आप उसे काटिये और खाइये

  13. 13

    देखे कितना स्पॉन्जी बना है और अच्छे से बेक हुवा है

  14. 14

    आप सब भी 1बार जरूर ट्रायकीजिए

  15. 15

    और घर पर ही स्वादिष्ट केक बनाइये और खाइये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nilu Singh
Nilu Singh @cook_8154214
पर
Gaya, Bihar

कमैंट्स

Similar Recipes