काचा गोला (kacha golla reicpe in Hindi)

Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
Nawadih

बंगाल की फेमस मिठाई है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट #ebook2020 #state4

काचा गोला (kacha golla reicpe in Hindi)

बंगाल की फेमस मिठाई है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट #ebook2020 #state4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घन्टा
4 लोग
  1. 2 लीटरगाय का दूध
  2. 1 कटोरीकंडेन्स मिल्क
  3. 2 बड़े चम्मचअमूल दूध पाउडर
  4. 2 चम्मचसिरका
  5. आवश्यकतानुसारटूटी फ्रूटी
  6. 4 चम्मचचीनी

कुकिंग निर्देश

1 घन्टा
  1. 1

    सबसे पहले गैस जलायेंगे एक कढ़ाई चढ़ायेंगे 2 लीटर दूध डालेगें ओर उसे चलायेंगे जब दूध में उबाल आ जाए तो सिरका डाल के छैना तैयार करेंगे उसे मलमल के कपड़े में निकाल के किचन के नल में एक घन्टा के लिए टांग देगें उसके बाद हम छैना को दो भाग में बांट लेगें एक भाग रख देगें ओर एक भाग को अच्छी तरह मसलेगें मसलते वक्त चार चम्मच चीनी मिलायेंगे चीनी और छैना को मसाला मसाला के मुलायम कर लेगें अब हम फिर से गैस जलायेंगे एक नॉनस्टिक पैन चढ़ायेंगे आंच मिडिम उसमें हम छैना ओर चीनी जो मिलायें उसे डालेगें ओर चलाते रहेंगे

  2. 2

    चीनी छैना में पानी छोड़ेगी तब उस टाइम थोड़ी गीली होगी पर हम चलाते रहेंगे चलाते चलाते पानी सूख जायगा बस हमे ध्यान रखना है कि तले में न लगे अब हम कंडेन्स मिल्क मिलायेंगे फिर चलाते रहेंगे चलाते चलाते वो एक गूंथा हुआ आटा के जैसा सॉफ्ट हो जायगा जब आप देखिएगा की एक जगह सिमटने लगे तब गैस बंद कर दें फिर उसे किसी पेलेट में निकाल लेगें अब एक पेलेट में हम अमूल दूध पाउडर रख लेगें उससे पहले हम उस छैना को गोल गोल रसगुल्ले के जैसा बनाना है और उसे पेलेट में रख लेना है अइसा सारा छैना से हम बना के रख लेगें

  3. 3

    फिर हम अमूल दूध पाउडर निकलेंगे पहले निकाल देने से हवा लग जाती है और उसमे कोड अच्छी तरह नही होगा अब हम छैना को जो गोल गोल करके रखें हैं उसे अमूल दूध पाउडर में कोड करेंगे और उसे एक पेलेट में रखते जायँगे फिर एक कागज की कटोरी छोटी छोटी आती है जो लड्डू रखा जाता है वो कटोरी में रखते जायेंगे और पेलेट में सजाते जायेंगे ऊपर में टुरुति फुरिटी से सजा देगें आप यकीन मानिए ये मिठाई बहुत ही स्वादिष्ट होती है और जब परिवार खाकर बोले कि ये मिठाई कौन सी दुकान से लाई सच बहुत खुशी मिलती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pushpa devi
Pushpa devi @cook_25565860
पर
Nawadih
खाना बनाना मुझे बहुत पसंद है और अपने बच्चो और परिवार को तरह तरह की रेसिपी बना कर खिलाने में मुझे और भी ज्यादा खुशी मिलती है।
और पढ़ें

Similar Recipes