रॉ बनाना पोहा इन स्पेनिच टार्ट

Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532

रॉ बनाना पोहा इन स्पेनिच टार्ट

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 150 ग्राम पालक
  2. 1 कप मैदा
  3. 1 छोटा चम्मच नमक
  4. 1 छोटा चम्मच अजवायन
  5. 2 छोटे चम्मच तेल
  6. 3कच्चे केले
  7. 1 छोटा चम्मच जीरा
  8. 1 छोटी चम्मच हरी मिर्च
  9. 1 बड़ा चम्मच ड्राई फ़्रूट कटा हुआ (काजू, बादाम, किशमिश)
  10. 1 बड़ा चम्मच मूंगफली दरदरी कुटी हुई
  11. काला नमक स्वादनुसार
  12. 1/2 छोटा चम्मच शक्कर
  13. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 कप केले की चिप्स
  15. 1/2 छोटा चम्मच नींबू रस
  16. 2 बड़ा चम्मचधनिया पत्ती
  17. 1 बड़ा चम्मच अनार के दाने
  18. 1 बड़ा चम्मच फलहारी नमकीन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कढाई में पालक ओर पानी डालकर बॉईल करेंगे फिर ठंडे पानी से ब्लांच करके अलग निकाल देंगे।ओर मिक्ससर जार में डालकर प्यूरी बना लेंगे।

  2. 2

    अब एक बाउल में मैदा, नमक, पालक प्यूरी, अजवायन, तेल और जरूरत अनुसार पानी डालकर आटा गूथ लेंगे।

  3. 3

    अब आटे से एक छोटी लोइ लेकर गोल रोटी बना लेंगे।और रोटी को टार्ट मोल्ड में डाल कर टार्ट शेप देंगे

  4. 4

    टार्ट को 180℃ पर 15 से 20 मिनट तक बेक करेंगे। टार्ट बेक होने पर उसे बाहर निकाल देंगे ।

  5. 5

    . अब कच्चे केले को छोटे पीस में काटकर (छिलके सहित) पानी मे 5 से 7 मिनट आधा पकने तक उबालेंगे ।

  6. 6

    अब पानी से निकालकर ठंडा करेंगे। और छिलका निकालकर कदूकस कर लेंगे। (बीच का काला हिस्सा निकाल देंगे।)

  7. 7

    एक नॉनस्टिक पैन में जीरा रोस्ट करेंगे। फिर उसमे कटा ड्राई फ्रूट ओर मुंगफली डालकर डालकर रोस्ट करेंगे। अब हरीमिर्च,नमक, लाल मिर्च शक्कर पाउडर, डालकर मिक्स करेंगे।

  8. 8

    अब कदूकस कच्चे केले डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे। और ढक्कन लगाकर 5 से 7 मिनट तक धीमी आंच पर पकने देंगे।

  9. 9

    अब गैस बंद करके धनिया पत्ती ओर निम्बू रस डालकर एक प्लेट में निकाल देंगे।

  10. 10

    अब कच्चे केले के पोहे को पालक टार्ट में भरकर अनार दाना, धनिया पत्ती, फलहारी नमकीन ओर केले की चिप्स के साथ सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bindiya Bhagnani
Bindiya Bhagnani @cook_13874532
पर

कमैंट्स

Similar Recipes