पालक छोला करी

Usha Varshney
Usha Varshney @cook_14524981
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2गड्डी ताजा पालक
  2. 1/2 कटोरी सफेद छोले उबले
  3. 1प्याज पिसी हुई
  4. 2टमाटर पिसे हुये
  5. 1 चम्मचहरी मिर्च पिसी हुई
  6. 1 चम्मचअदरक पिसी हुआ
  7. 1 चम्मचलहसून पिसी हुई
  8. 2 चम्मचमक्खन
  9. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 2 चुटकीहींग
  13. 2 चुटकीगर्म मसाला
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. नमक स्वादनुसार
  16. 1/2 चम्मचकिचनकिंग मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले पालक को साफ कर गुनगूने पानी मे थोडा़ घोल कर पालक को ५ मिनट तक रख दे

  2. 2

    अब नमक बाले पानी से निकाल कर २ मिनट तक ढक कर उबाल ले

  3. 3

    अब मिक्सी से दरदरा पीस ले

  4. 4

    अब कढ़ाई गर्म कर मक्खन डालकर जीरा चटका कर प्याज, लहसून हरी मिर्च अदरक को रगं बदलने तक भून ले

  5. 5

    किचनकिंग को छोड़ कर टमाटर,के साथ सभी मसाले डालकर अच्छी तरह से चलाते हुये किनारे छोड़ ने तक भून ले

  6. 6

    किचनकिंग मसाला डाल कर पालक छोला करी तैयार कर ले

  7. 7

    गरमागरम रोटी,नान,पराठा,जीरा राइस किसी के साथ परोसे बहुत ही स्वादिस्ट और लजीज

  8. 8

    लीजिये तैयार है आप की पालक छोला करी धन्यवाद🙏🙏

  9. 9

    अब पालक, छोले डालकर अच्छी तरह से मिला कर २ मिनट तक ढक कर बनने दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Usha Varshney
Usha Varshney @cook_14524981
पर

कमैंट्स

Similar Recipes