स्टफ्फड चाइनीज़ पास्ता

Neelima Mishra
Neelima Mishra @cook_12773274
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 15 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 3हरीमिर्च (बारीक कटे हुए)
  2. 1 कप मैदा
  3. 1 कप सूजी का आटा
  4. 4प्याज (2 बारीक कटे और 2 लम्बाई में बारीक कटे)
  5. 2शिमला मिर्च (1बारीक कटे और1 लम्बाई में कटे)
  6. 2 चम्मच अदरक, लहसुन का पेस्ट
  7. 1 चम्मच धनिया पत्ती
  8. 1 चम्मच चीनी
  9. 2 चम्मच सिरका
  10. 2 चम्मच सोया सॉस
  11. 2 चम्मच ग्रीन चिल्लि साॅस
  12. 4-5 चम्मच टोमेटो साॅस
  13. नमक स्वादानुसार
  14. 4 चम्मच बनाने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 15 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में 1 1/2 कप पानी उबाल लें।

  2. 2

    फिर उसमें नमक मिलाए।

  3. 3

    अब एक बाउल में मैदा और सूजी का आटा लें और अच्छे से मिला लें।

  4. 4

    अब इस आटे के मिश्रण के बीच में गड्ढा बनाए और उसमें नमक वाला पानी डालें और आटे को अच्छे से गूथ लें।

  5. 5

    अब इस आटे को 4-5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

  6. 6

    एक कड़ाही में तेल गर्म करें फिर उसमें 1 चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट और 1 बारीक कटी हरी मिर्च डालें और 1-2 मिनट पकाए।

  7. 7

    फिर उसमें बारीक कटा प्याज, शिमला मिर्च और नमक डालकर अच्छी तरह पकाए।

  8. 8

    फिर इसमें 1 चम्मच सिरका, ग्रीन चिल्लि साॅस, सोया सॉस और 2 चम्मच टोमेटो साॅस डालकर पकाए फिर चीनी डालकर पकाए और आँच से उतार लें।

  9. 9

    अब आटें की लोई काटें और रोटी की तरह बेलें।

  10. 10

    अब इसे किसी कटोरी से गोल-गोल काट लें।

  11. 11

    इन पूरीयों में थोड़ी-थोड़ी मिश्रण भरें।

  12. 12

    अब इसे इच्छानुसार आकार देकर स्टीम करें।

  13. 13

    कढ़ाई मे तेल गर्म हो जाए तो इसमे बची हुई हरीमिर्च और अदरक, लहसुन का पेस्ट डालकर पका लें।

  14. 14

    अब बचे हुए प्याज, शिमला मिर्च और नमक डालकर पकाएं।

  15. 15

    अब बचा हुआ सिरका और साॅस डालकर मिला लें।

  16. 16

    एक बाउल में 2 चम्मच मैदा को 1/2 कप पानी में बोलें और इसे भी साऊस वाले मिश्रण में डालें।

  17. 17

    अब स्टीमड पास्ता को इसमें डालकर अच्छी तरह से पकाए फिर थोड़ी धनिया पत्ती डालकर मिलाए और आँच से उतार लें।

  18. 18

    फिर धनिया पत्ती से सजाए और गर्मागर्म परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelima Mishra
Neelima Mishra @cook_12773274
पर
Follow my page on Facebook⬇️Neelima's Garden of Food
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes