इंस्टेंट मसाला ढोकला सेंडविच

Ritu Singh
Ritu Singh @ritusingh_31391
Bokaro Steel City / Jharkhand
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ढोकला के लिए
  2. 2 कपबेसन
  3. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1 चम्मचईनो
  6. स्टफिंग के लिए
  7. 1प्याज बारीक कटी हुई
  8. 1/2 कप बारीक कटा गाजर
  9. 1/2 कप बारीक कटी शिमला मिर्च
  10. 1 कपबारीक कटा टमाटर
  11. नमक स्वादानुसार
  12. 1 चम्मचपाव भाजी मसाला
  13. 1/2 चम्मच साबुत जीरा
  14. 1 चम्मचबारीक कटी हरी मिर्च
  15. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  16. 2 चम्मचबटर
  17. 1/2 कप टोमैटो सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में बेसन, नमक, हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाकर एक किनारे १० मिनट के लिए रख दें।

  2. 2

    अब एक पतीले में पानी गर्म होने के लिए रखें और दूसरी तरफ एक थाली या कटोरे में अच्छी तरह तेल लगा लें। अब तैयार ढोकले के घोल में ईनो मिलाकर तेल लगे कटोरे में डालकर पतीले में स्टीम होने के लिए १५ मिनट के लिए रखें। १५ मिनट बाद आपका ढोकला तैयार हो जाएगा। उसे ठंडा होने के लिए एक किनारे रख दें।

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में बटर गर्म करें। बटर गर्म होने के बाद उसमें साबुत जीरा, हरी मिर्च डालकर थोड़ा भुनें। अब उसमें सारी कटी हुई सब्जियां डालकर अच्छे से मिडीयम आंच पर पकाएं।

  4. 4

    जब सब्जियां आधी पक जाए तब उसमें सारे मसाले, टमाटर और नमक डालकर धीमी आंच पर पकने दें। आपकी स्टफिंग तैयार है।

  5. 5

    अब तैयार ढोकले को लंबे आकार में काट लें फिर उसे बिच से भी काट लें। अब एक तवे पर बटर गर्म करके ढोकले को दोनों तरफ से अच्छे से सेंक लें और एक प्लेट में निकाल लें।

  6. 6

    अब सेंके हुए ढोकले पर पर टोमैटो सॉस लगाएं फिर उस पर स्टफिंग रखें। फिर से दुसरे ढोकले के पिस पर साॅस लगाकर स्टफिंग रखें और एक और ढोकले के पिस को ऊपर रख कर कवर कर दें। आपका ढोकला सेंडविच तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ritu Singh
Ritu Singh @ritusingh_31391
पर
Bokaro Steel City / Jharkhand

कमैंट्स

Similar Recipes