आलू के चीले

Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
शेयर कीजिए

सामग्री

2-3 mins
  1. 3-4आलू उबाल कर मेश किये हुए
  2. 1 कटोरी गेहूं का आटा
  3. 1/2 कटोरी दूध
  4. 1नीबू का रस
  5. आवश्यकता अनुसार1 टमाटर, प्याज, दो हरी मिर्च हरा धनिया बारीक काट कर
  6. 1 छोटा चम्मच सभी जीरा, अजवाइन, पिसी-हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर
  7. स्वादानुसार नमक
  8. आवश्यकता अनुसार ऑइल

कुकिंग निर्देश

2-3 mins
  1. 1

    पहले गेहूँ का आटा एक बर्तन मे लेकर उसमे दूध नीबू का रस,नमक,जीरा,अजवाइन।पिसे मसाले-हल्दी,मिर्च,र्धनिया पाउडरडालकर मिलाये,फिर थोडा़ थोडा़ पानी डालकर एक बडी चम्मच की साहयता से फेट ले फिर उसमे उबाल कर मेश किया आलू मिलाकर फेट लें।एक सा मिलाये ओर चेक करें कि जब घोल को चम्मच से लेकर बर्तन मे गिराये तो रिविन बनाना चाहिए चीले का घोल तैयार है,अब गैस पर तवा गरम करें उसमे ऑइर डाले ओर आलू की साहयता से फैला दें,अब तवे पर घोल डालकर गोल आकार में फैला दें,धीमी आँच पर ढंक कर सैके।

  2. 2

    2-3मिनट सैक कर नीचे से ब्राउन होने पर पलटकर दूसरी तरफ से सैके।चीला तैयार है ंंगरम गरम परोसे।

  3. 3

    नोट-आलू के चीले को धीमी आंच पर ही सैके।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Prerna Rai
Prerna Rai @cook_15927411
पर

कमैंट्स

Similar Recipes