इंडियन स्प्राउड लेमन राइस विथ चाइनीस तड़का

Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639

आज के समय मे जिस तरह इंडिया मे चाइनीस सामान और चाइनीस खाने का तड़का बहुत जोर पर है और हमारे मास्टरशेफ चैलेंज 4 मे भी फ्यूज़न रैसिपी का चैलेंज है तो आज मेने इंडियन बासमती चावल, एंड स्प्रॉउड के साथ चाइनीज़ मंचूरियन बॉल विथ ग्रेवी का तड़का डाला है जो की बहुत मजेदार है
#fivegoldenspoons
#ट्विस्ट

इंडियन स्प्राउड लेमन राइस विथ चाइनीस तड़का

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

आज के समय मे जिस तरह इंडिया मे चाइनीस सामान और चाइनीस खाने का तड़का बहुत जोर पर है और हमारे मास्टरशेफ चैलेंज 4 मे भी फ्यूज़न रैसिपी का चैलेंज है तो आज मेने इंडियन बासमती चावल, एंड स्प्रॉउड के साथ चाइनीज़ मंचूरियन बॉल विथ ग्रेवी का तड़का डाला है जो की बहुत मजेदार है
#fivegoldenspoons
#ट्विस्ट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 सर्विंग
  1. 2 कटोरी बासमती चावल
  2. 1/2 कटोरी स्प्रॉउड मूँग, चना, मोठ मिक्स की हुई
  3. 2 बड़े चम्मच देसी घी
  4. 2तेज़ पत्ता
  5. स्वादानुसारबड़े इलाइची, छोटे इलाइची
  6. 1/2 चम्मचदालचीनी
  7. 1 चम्मचकाली मिर्च, लॉन्ग
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचगरम मसाला, नींबू का रस
  10. 1हरी मिर्च
  11. चाइनीज़ मंचूरियन और ग्रेवी की लिए सामग्री --
  12. 1पत्ता गोभी
  13. 1लाल शिमला मिर्च, पीला शिमला मिर्च
  14. 1हरी शिमला मिर्च लम्बाई मे कटे हुए
  15. 4-5लहसुन कलि, अदरक लम्बाई मे कटे
  16. आवश्यकता अनुसारनमक, फूल गोभी
  17. आवश्यकता अनुसार टमाटर सॉस, सोया सॉस
  18. आवश्यकता अनुसार विनेगर काली, मिर्च कुटे हुई
  19. 1 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  20. आवश्यकता अनुसारमैदा
  21. आवश्यकतानुसारओलिव ऑइल
  22. आवश्यकता अनुसारतलने की लिए तेल
  23. जरूरत के अनुसारस्प्रिंग अनियन, अनियन
  24. 2हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    बासमती चावल बनाने की लिए सबसे पहले चावल को पानी से धोकर 20मिनिट के लिए एक अलग बर्तन मे फूलने के लिए रख दे

  2. 2

    अब एक मोटे तले का पेन ले उसे गर्म होने पर देसी घी डाले गर्म करें और इसमें जीरा, लॉन्ग और दालचीनी के बघार डाले

  3. 3

    अब प्याज़ डाले पकाये और अब फूल गोभी डाले और सुनहरा होने दें

  4. 4

    फिर सारे स्प्रॉउड डाले 2मिनिट, पकायेऔर गर्म मसाला डाले

  5. 5

    अब चावल डाले नमक मिलाये थोड़ा भुने फिर पानी डाले और लास्ट मे नींबू का रस डाले

  6. 6

    15-20 मिनिट ढक्कन लगाकर पकने दें बीच- बीच मे चेक करते रहे चावल रेडी है अब इसमें थोड़ा सा गर्म मसाला और डाले

  7. 7

    चावल रेडी है

  8. 8

    मंचूरियन बॉल बनाने के लिए -------सबसे पहले एक पत्ता गोभी को कद्दूकस करें पानी निकाल कर इसमें अब नमक, कालीमिर्च, मिलाये

  9. 9

    कॉर्नफ्लोर मिलाये और मैदा मिलाये लहसुन और अदरक काट कर मिलाये

  10. 10

    अब रोटी के आटे जैसा गुँथ ले और छोटे -छोटे बॉल बनाये

  11. 11

    एक कढ़ाई मे तेल गर्म होने पर इन बॉल को डीप फ्राई करें क्रिस्प होने पर इस एक प्लेट मे निकाल ले मंचूरियन बॉल रेडी है

  12. 12

    ग्रेवी बनाने के लिए -----एक पेन मे ऑलिव ऑइल डाले ऑइल गर्म होने पर इसमें लहसुन डाले सुनहरा होने पर प्याज़ और हरी मिर्ची डाले

  13. 13

    अब लम्बाई मे कटे हुए लाल, पीले और हरी शिमला मिर्च डाले

  14. 14

    5मिनिट पकाये फिर इसमें विनेगर डाले, सोया सॉस डाले

  15. 15

    टमाटर सॉस डाले

  16. 16

    अब पानी और कोर्न्फ्लौर का मिश्रण बनाकर डाले नमक डाले थोड़ा सा

  17. 17

    अब 1/2ग्लास पानी डाले और 6-7मिनट तेज़ आंच पर चलतेव हुए पकाये ग्रेवी रेडी है ऊपर से स्पिंग अनियन डाले

  18. 18

    इस तैयार ग्रेवी मे ऊपर बनाये हुए मंचूरियन बॉल डाले 2मिनिट पकाये रेडी है हमारे मंचूरियन विथ ग्रेवी

  19. 19

    अब एक सर्विग प्लेट ले उसमे पहले स्प्रॉउड चावल सर्व करें और बीच मे मंचूरियन विथ ग्रेवी को तड़का स्टाइल मे सर्व करें ऊपर से स्प्राउड और स्प्रिंग अनियन से गार्निस करें

  20. 20

    धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shraddha Tripathi
Shraddha Tripathi @cook_17897639
पर

कमैंट्स

Similar Recipes