चाइनीस भेल इन इंडियन स्टाइल (Chinese bhel in indian style recipe in Hindi)

Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore

ये 20 मिनट में बनने वाली बहुत ही टेस्टी रेसिपी है।इसमे मैने कुछ अपने तरह की इंडियन स्टाइल वाली भेल के समान को यूज़ किया है जिससे इसका स्वाद चाइनीस भेल ओर इंडियन भेल दोनों का मिला जुला स्वाद है।
#auguststar
#30

चाइनीस भेल इन इंडियन स्टाइल (Chinese bhel in indian style recipe in Hindi)

1 कमेंट

ये 20 मिनट में बनने वाली बहुत ही टेस्टी रेसिपी है।इसमे मैने कुछ अपने तरह की इंडियन स्टाइल वाली भेल के समान को यूज़ किया है जिससे इसका स्वाद चाइनीस भेल ओर इंडियन भेल दोनों का मिला जुला स्वाद है।
#auguststar
#30

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामबॉयल्ड नूडलस
  2. आवश्यकतानुसारस्प्रिंग अनियन
  3. 2शिमला मिर्च
  4. आवश्यकतानुसारपत्ता गोभी
  5. 1बड़ा प्याज़
  6. 7-8लहसुन कली
  7. 1 चम्मचशेजवान चटनी
  8. 1 चम्मचइमली के चटनी
  9. 1 चम्मचहरी चटनी
  10. 1/2 चम्मचसोया सॉस
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  13. 1 चम्मचटमाटर सॉस
  14. 3 चम्मचदरदरे मूंगफली के दाने भुने हुए
  15. 1नींबू
  16. 1/2 चम्मचचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले नूडल्स को गरम तेल में फ्राई कर ले। मैंने स्टीम नूड्ल्स यूज़ किया है। आप चाहे तो कोई भी नूडल्स को उबले करके रख सकते है। उबलते टाइम इसमे नमक जरूर डाले।

  2. 2

    स्प्रिंग अनियन, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी,गाजर सभी को चॉप करले लंबा लंबा पहले से रख ले।

  3. 3

    मैने नूडल्स की बास्केट पहले ही बना कर रख ली थी ये ऑप्शनल है आप चाहे तो ना बनाये मैने सजाने के लिए बनाये हैं।

  4. 4

    एक कड़ाई में एक चम्मच तेल डालें उसमे लहसुन डाल दे,अब सारी चॉप करी हुई सब्जी डाले, अब शेजवान चटनी,टमाटर सॉस, इमली के चटनी, हरी चटनी सोया सॉस, नमक सब चीज़ डालकर तेज फ्लेम पर चलाये।

  5. 5

    अब इसमें फ्राई करें हुए नूड्ल्स थोड़ा क्रस करके,यानी तोड़कर डाले और गैस बंद करदे अब अच्छे से चलाये जिससे उसमे सारे सॉस मिल जाये।

  6. 6

    अब उसमे कुटे दाने डाल कर ऊपर से नींबूका रस,चाट मसाला स्वादानुसार डाले और सर्वे करें।ध्यान रहे सब्जियो को हमे पकाना नही है उसका क्रंच बना रहना चाहिए तभी भेल खाने में स्वादिस्ट लगेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indu Rathore
Indu Rathore @indurathore
पर

Similar Recipes