स्पेशल थाली

Anjali Shrivastava
Anjali Shrivastava @cook_17308728

स्पेशल थाली, खीर, कश्मीरी मीठा पुलाव. बेसन के गटटे की सब्जी. बेबी पोटाटो दम, दाल सलाद, रायता, रोटी, पापड़

स्पेशल थाली

स्पेशल थाली, खीर, कश्मीरी मीठा पुलाव. बेसन के गटटे की सब्जी. बेबी पोटाटो दम, दाल सलाद, रायता, रोटी, पापड़

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 सर्विंग
  1. कश्मीरी मीठा पुलाव के लिए
  2. 1 कटोरी बादशाह भोग चावल [छत्तीसगढ का बारीक़ दाने का खुशबु चावल है
  3. 4 बड़े चम्मच शक्कर
  4. 3 चम्मचकिसमिस
  5. 10-12काजू
  6. 2 चम्मचशुद्ध घी
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 4 चम्मच शक्कर
  9. बेसन गटटे के लिए सामग्री
  10. 1 कटोरी बेसन
  11. 1/2 चम्मचअजवाइन
  12. 1 चम्मचसूखी मेथी
  13. 3 चम्मचप्याज़ अदरक लहसुन का पेस्ट
  14. 1-1 चम्मचधनिआ हल्दी मिर्च पाउडर गरम मसाला पाउडर
  15. तेल जरूरत के मुताबिक
  16. पोटैटो दम के लिए सामग्री
  17. 8-10छोटे उबले आलू तेल में तले हुए
  18. 1-1 चम्मचधनिआ हल्दी मिर्ची गरम मसाला पाउडर
  19. 4 चम्मचप्याज़ अदरक लहसुन का पेस्ट
  20. 2टमाटर का पेस्ट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कश्मीरी पुलाव बनने के लिए.. चावल धोकर घी में जीरा छोटी इलाइची का बघार देकर चावल फ्राई करें 3-4 मिनट के लिए इसमें डबल पानी डालकर, इसमें 1/4 चम्मच नमक, 4चम्मच शक्कर.. किसमिस काजू और जो भी ड्राई फ्रूट्स हो डाले. केवड़ा जल या केसर एसेंस डाले और चावल की तरह ही कुकर में पका लें,

  2. 2

    बेसन गटटे बनने के लिए बेसन में 2चम्मच तेल का मोयन, सूखी मेथी, अजवाइन जरा सी हल्दी मिर्ची डालकर कड़ा आटा गुंदें, इसके आलू के बराबर गोले बनाकर उबलते पानी में डाले और 10मिनट तक उबाले, फिर ठन्डे होने पर तेल में सेलो फ्राई करेंगे,

  3. 3

    प्याज़ लहसुन अदरक के मसाले को भूनकर इसमें धनिआ हल्दी मिर्च नमक डालकर भूनना है, फिर गरम मसाला डालकर गटटे डालकर भुनगे 3-4 मिनट तक. फिर 1गिलास गरम पानी डालेंगे और थोड़ी देर पका लेंगे. गैस बंद करके 1चम्मच गरम घी और 1चम्मच क सुरी मेथी मैश करके डालेंगे. तैयार है गटटे की सब्जी,,,

  4. 4

    बेबी पोटैटो दम के लिए तेल में प्याज़ अदरक लहसुन भूनकर धनिआ हल्दी मिर्ची, डालकर भूनेंगे फिर टमाटर डालकर भूनेंगे. इसी में आलू डालकर 5मिनट भुनेगे. फिर 1कटोरी पानी और गरम मसाला डालकर ढंककर 3-4 मिनट पकाएंगे. तैयार है बेबी पोटैटो दम,,,,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Shrivastava
Anjali Shrivastava @cook_17308728
पर

कमैंट्स

Similar Recipes