करवा चौथ स्पेशल थाली (Special Thali recipe in Hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#kcw#2022
मैंने करवा चौथ त्यौहारके उपलक्ष में सीताफल की सब्जी ,दम आलू ,और मूंग की दाल का हलवा बनाया है।

करवा चौथ स्पेशल थाली (Special Thali recipe in Hindi)

#kcw#2022
मैंने करवा चौथ त्यौहारके उपलक्ष में सीताफल की सब्जी ,दम आलू ,और मूंग की दाल का हलवा बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. मूंग की दाल का हलवा बनाने की सामग्री
  2. 150 ग्राम मूंग की धुली दाल
  3. 150 ग्राम चीनी
  4. 200 ग्रामदेसी घी
  5. थोड़े से ड्राई फ्रूट
  6. दम आलू बनाने की सामग्री
  7. 1/2 किलोआलू
  8. 4 बड़े टमाटर
  9. 2 हरी मिर्च
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. स्वाद अनुसार हल्दी पाउडर धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च, चाट मसाला
  13. 1 चम्मच सब्जी मसाला
  14. थोड़ा सा घी आलू तलने के लिए
  15. सीताफल की सब्जी बनाने की सामग्री
  16. 1/2 किलोसीताफल
  17. थोड़ा सा तेल सब्जी बनाने के लिए
  18. 1/2 चम्मचमेथी दान
  19. 2 चम्मच धनिया पाउडर
  20. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1 चम्मचहल्दी पाउडर, अमचूर पाउडर
  22. थोड़ा सा गरम मसाला
  23. 2 चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम मूंग की दाल को 5 घंटे के लिए भिगो कर रख देंगे 5 घंटे बाद उसका सारा पानी निकालकर मिक्सी जार में डालकर बारीक पीस लें। उसके बाद कढ़ाई में घी डालने जब भी पिघल जाए गैस की आज को मध्यम कर दे मध्यम आंच पर दालको अच्छी तरह से भून लें। जब दाल बनकर गोल्डन ब्राउन की हो जाए दूसरे के गैस पर एक बाउल में पानी रखें उसमें चीनी डालकर उबालें जब चीनी घुल जाए तो गैस को बंद कर दें इसके बाद जब दाल अच्छी तरह से भून जाए उसमें यह चीनी की चाशनी डाल दें और खूब उसे चलाते हुए पकाएं। तैयार है मूंग की दाल हलवा

  2. 2

    सीताफल की सब्जी बनाने के लिए कढ़ाई में तेल डालें सीताफल को काटने गर्म हो जाएगा उसमें ही हींग मेथी दाना डालें और कटा हुआ सीताफल डाल दें। आवेश में सारे मसाले डाल दे नमक अपने स्वाद अनुसार डालें और अच्छी तरह से पका लें जब यह गल जाए गैस को बंद कर दें ऊपर से इसमें अमचूर पाउडर और कटा हुआ हरा धनिया डालें।

  3. 3

    दम आलू बनाने के लिए आलू को छीलकर चार टुकड़ों में काट लें उन्हें अच्छी तरह से पानी से धो लें एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें जब भी गरम हो जाए तब इसमें आलू व को ब्राउन होने तक तल लें। मिक्सी जार में टमाटर डाले हरी मिर्च डालें उनका पेस्ट बना लें। एक बाउल में सारे मसाले डालें थोड़ा सा पानी डालकर उन्हें भिगोकर रखने। जब आलूसारे हमारे फ्राई हो जाएं तब दुसरी कढ़ाई में घी या तेल डालें।

  4. 4

    जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तब इसमें हींग और जीरा डालें तैयार करी हुई टमाटर प्यूरी डालें और उसे अच्छी तरह से भू ने जब भून जाए उसके बाद जो हमने मसाला तैयार कर रखा है वह डालें और तेल छोड़ने तक मसाले को भून लें। इसके बारे में थोड़ा सा पानी डालें एक उबाल आने पर इसमें तले हुए आलू डालें जब सब्जी हमारी गाढ़ी हो जाएं गैस बंद कर दे ऊपर से इसमें हरा धनिया कटा,गरम मसाला डालें। तैयार है हमारे दम आलू की सब्जी

  5. 5

    पूरीके आटे को थोड़ा कड़ा मांड ले कढ़ाई में घी गर्म करें छोटी-छोटी पूरी बेले उन्हें दोनों तरफ से अच्छी तरह से सैक तैयार है हमारी करवा चौथ स्पेशल थाली।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes