मूंगदाल का स्टफ चिल्ला (Moongdal ka stuff cheela recipe in Hindi)

Jagruti Jhobalia
Jagruti Jhobalia @cook_17062504

#हेल्थ
प्रोटीन ,मिनरल्स,विटामिन्स से भरपूर ये रेसिपी बहुत ही कम तेल से बनती है,स्वादिष्ट,स्वास्थ्यप्रद और जल्दी बन जाती है।

मूंगदाल का स्टफ चिल्ला (Moongdal ka stuff cheela recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#हेल्थ
प्रोटीन ,मिनरल्स,विटामिन्स से भरपूर ये रेसिपी बहुत ही कम तेल से बनती है,स्वादिष्ट,स्वास्थ्यप्रद और जल्दी बन जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45-50 मिनट
2 सर्विंग
  1. चिल्ला का घोल बनाने की सामग्री
  2. 1 कपमूंगदाल का आटा
  3. 1/4 कपगेहूं का आटा
  4. 2 टेबलस्पूनसुजी
  5. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  7. 1/2 छोटी चम्मचअदरक पेस्ट
  8. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/4 कपधनिया पत्ती
  10. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  11. स्टफिंग के लिए सामग्री:-
  12. 1/2 कपकिसा हुआ पनीर
  13. 2 टेबलस्पूनबारीक कटी शिमला मिर्च
  14. 2 टेबलस्पूनबारीक कटा प्याज
  15. 2 टेबलस्पूनबारीक कटी गाजर
  16. 2 टेबलस्पूनपके हुए मकई के दाने
  17. 1/2 छोटी चम्मचचाट मसाला
  18. 1/2 छोटी चम्मचअदरक का पेस्ट
  19. 1-2बारीक कटी हरी मिर्च
  20. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  21. 1/2 कपधनिया पत्ती
  22. परोसने के लिए:-
  23. 1/2 कपटोमेटो केचअप

कुकिंग निर्देश

45-50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चिल्ला का घोल बनाने के लिए एक बर्तन में मूंगदाल का आटा,गेहूं का आटा, सूजी,नमक,हरी मिर्च,हींग,अदरक का पेस्ट,धनिया पत्ती और हल्दी को मिलाएं।थोडा थोडा पानी डालकर चिल्ला के बैटर जैसा घोल बनाए।

  2. 2

    स्टफिंग के लिए एक बाउल में पनीर,शिमला मिर्च,प्याज,मकई के दाने,गाजर,धनिया पत्ती,चाट मसाला,हरी मिर्च,अदरक पेस्ट और नमक मिलाएं।

  3. 3

    अब नोन स्टिक तवा गरम करें।थोडा तेल डालकर कपड़े से पोछ लेे।मूंग दाल का घोल तवे पर अच्छे से फैला लें।

  4. 4

    अब उसके ऊपर स्टफिंग का मिश्रण फैला लेे, ऊपर मूंगदाल का घोल फिर से डाल दे ताकि स्टफिंग बिल्कुल न दिखे।अब ऊपर तेल दाल कर ढ़ंक के धीमी आंच पर सुनहरा ब्राउन रंग का होने तक पकाए।अब चिले को डड्सारी तरफ पलट कर दो मिनट पकने दे।इसे प्लेट में निकाल कर मनचाहे आकर में काट कर टोमेटो केचअप और हरी धनिए पुदीने की चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jagruti Jhobalia
Jagruti Jhobalia @cook_17062504
पर

कमैंट्स

Similar Recipes