रागी मसाला डोसा (Ragi masala dosa recipe in Hindi)

Jagruti Jhobalia
Jagruti Jhobalia @cook_17062504

#हेल्थ
ये कम तेल में बनने वाला स्वादिष्ट ,घर की सामग्री से ही बनने वाला व्यंजन है।

रागी मसाला डोसा (Ragi masala dosa recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#हेल्थ
ये कम तेल में बनने वाला स्वादिष्ट ,घर की सामग्री से ही बनने वाला व्यंजन है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45_50 मिनट
2 सर्विंग
  1. डोसा का घोल बनाने की सामग्री
  2. 1 कप (200 मिली ) रागी का आटा
  3. 1/2 कपचावल का आटा
  4. 1/4 कपउरद दाल का आटा
  5. 1 छोटा चम्मचसूखा धनिया
  6. 2सुखी लाल मिर्च
  7. 1/2 छोटी चम्मचमेथी के दाने
  8. 1/2 छोटी चम्मचसेंधा नमक
  9. 1 कपदही
  10. 2 टेबलस्पूनतेल
  11. आलू सब्जी बनाने की सामग्री:-
  12. 3उबले आलू
  13. 1 टेबलस्पूनतेल
  14. 1 टेबलस्पूनउरद दाल
  15. 1/2 छोटी चम्मचसरसों के दाने
  16. 7-8करी पत्ते
  17. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  18. 1बारीक कटा प्याज
  19. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  20. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  21. 1/2 छोटी चम्मचसेंधा नमक
  22. 2 टेबलस्पूनहरा धनिया पत्ती
  23. 1 छोटी चम्मचनींबू का रस
  24. परोसने के लिए:-
  25. आवश्यकता अनुसार टमाटर कैचअप
  26. आवश्यकता अनुसारहरी चटनी

कुकिंग निर्देश

45_50 मिनट
  1. 1

    डोसा का घोल बनाने के लिए एक बाउल में तीनों आटा डाले।उसमे दही और पानी डालकर घोल तैयार करें।मिक्सी के जार में सूखा धनिया के दाने,मेथी दाने और सुखी लाल मिर्च डालें।उसमे थोडा पानी डालकर पेस्ट बना लें।ये पेस्ट डोसा के घोल में मिक्स कर दे।ढ़क्कन लगाकर 6-8 घंटे फरमेंट होने के लिए रख दें।

  2. 2

    आलू सब्जी बनाने के लिए एक पैन में तेल गरम करें।उसमे सरसों के दाने,हींग,करी पत्ते,उरद दाल,हरी मिर्च और प्याज डाल कर सॉफ्ट होने तक चलाते रहें।अब उसमे नमक और हल्दी डाल कर मिक्स करें।

  3. 3

    उबले आलू को छील कर उसे मेश कर ले।आलू को पैन में डाल कर अच्छे से चला कर दो तीन मिनट पकाएं।अब धनिया पत्ती और नींबू का रस मिलाएं।स्टफिंग रेडी है।

  4. 4

    डोसा के घोल को चम्मच से हिलाए।उसमे नमक मिला दें।अब डोसा के पैन को गरम करें।तेल से ग्रीस कर लेे।कपड़े से पोंछ लें।एक बड़ा चम्मच घोल को तवे पर फैला लें।उस पर आलू की सब्जी को इवनली फैला दें।एक चम्मच तेल डालें। ढ़ंक कर धीमी आंच पर दो तीन मिनट पकने दे।अब डोसा को पलट दें।तो तीन मिनट मीडियम आंच पर पकने दें।डोसा तैयार है।

  5. 5

    रागी डोसा को बीच में से फोल्ड कर लें।प्लेट में रख कर चार बराबर हिस्सो में काट कर चटनी और टोमेटो केचअप के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jagruti Jhobalia
Jagruti Jhobalia @cook_17062504
पर

कमैंट्स

Similar Recipes