मिक्स दाल फ्राई (Mix Dal fry recipe in Hindi)

Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321

मिक्स दाल फ्राई (Mix Dal fry recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
5 सर्विंग
  1. 1/2 कटोरी तुवर की दाल
  2. 2 चम्मचमूंग दाल
  3. 2 चम्मचछिलके वाली हरी दाल
  4. 2 चम्मचचना दाल
  5. 2प्याज बारीक कटा हुआ
  6. 2 चम्मचलहसुन अदरक की पेस्ट
  7. 2हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 2लौंग
  10. 2काली मिर्च
  11. 2दालचीनी का टुकड़ा
  12. 1फूल बाध्या
  13. 2चूटकी हिंग
  14. 3टमाटर
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचहल्दी
  18. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  19. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  20. 2 ग्लासपानी
  21. 1 चम्मचघी
  22. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सब दालो को 1 घंटे के लिए भिगो कर रख दें। फिर कूकर में दाल को डाल कर उसमे नमक, हल्दी डालकर 2 सिटी लगा ले।

  2. 2

    दाल गल जाए तब कूकर का ढक्कन खोल ले। फिर कड़ाई में तेल गरम करके उसमें सारे खड़े मसाले डाले, हींग डाले, हरी मिर्च काट कर डाले फिर उसमे प्याज डालकर भूने। प्याज को भून ने के बाद उसमें लहसुन अदरक की पेस्ट डाले फिर उसे भी पकाएं।

  3. 3

    जब मसाला पक जाए तब उसमें टमाटर की प्युरी डाले। टमाटर का पानी सूख जाए तब उसमें सारे मसाले डाले। (नमक तो दाल उबलने के टाइम डाला था) उसके बाद उबली हुई दाल डाले और मिक्स करें।

  4. 4

    अब उसमे पानी डालकर ढ़क्कन लगा ले।5 मिनिट बाद गेस बंद करे। लास्ट दाल को बाउल में डाल कर उसमे जीरा और लाल मिर्च पाउडर का तड़का लगाए।

  5. 5

    तैयार है मिक्स दाल फ्राई।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jhanvi Chandwani
Jhanvi Chandwani @cook_13887321
पर

कमैंट्स

Similar Recipes