मूंगदाल स्टफ्ड चिल्ला

Srishti Sinha
Srishti Sinha @cook_23457424
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमूंगदाल
  2. 2प्याज
  3. 3गाजर
  4. 1शिमला मिर्च
  5. 100 ग्रामपनीर
  6. 3 चम्मचहरा धनिया पत्ती बारीक कटा
  7. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  8. 3हरा मिर्च बारीक कटा
  9. नमक स्वादानुसार
  10. तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज, गाजर एवं शिमला मिर्च को चॉप कर ले जबकि पनीर को कद्दूकस कर ले।

  2. 2

    एक पैन में तेल गर्म करें। उसमे अदरक पेस्ट और हरा मिर्च डालकर भुने। 1 मिनट बाद उसमें प्याज़ और गाजर मिलाकर भुने। 2-3 मिनट बाद उसमें शिमला मिर्च मिलाये और भुने। नमक डालें। 4-5 मिनट भुनने के बाद गैस बंद कर दे। अब उसमें बारीक कटा धनिया पत्ती और पनीर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। स्टफिंग तैयार हो गया।

  3. 3

    मूंगदाल को अच्छी तरह धोकर 3-4 धंटे तक पानी मे फुलाये। जब दाल अच्छी तरह फूल जाये तो उसे मिक्सी में पीसकर घोल बना ले। नमक डालकर अच्छी तरह घोल को मिला ले।

  4. 4

    एक पैन में तेल गर्म करें। अब पैन में थोड़ा घोल डालकर उसे कटोरी की सहायता से फैलाकर गोल कर दे। किनारे से थोड़ा थोड़ा तेल डाले। नीचे की ओर से ब्राउन होने तक पकाएं। दूसरी ओर से भी थोड़ा पका ले।

  5. 5

    अब पके हुए चिल्ला पर स्टफिंग रखकर चिल्ला को फोल्ड कर दे। मूंगदाल स्टफ्ड चिल्ला तैयार है। धनिया पत्ती चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Srishti Sinha
Srishti Sinha @cook_23457424
पर

Similar Recipes