तड़का बेसनी भिंडी मसाला (Tadka besani bhindi masala recipe in Hindi)

Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
Lko

तड़का बेसनी भिंडी मसाला (Tadka besani bhindi masala recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 1/2 किलोभिंडी
  2. 1बड़ा प्याज़ कटा
  3. 1 चम्मचअदरक लहसुन हरी मिर्च पेस्ट (6 कली लहसुन,1 टुकड़ा अदरक,2 हरीमिर्च)
  4. 1 चम्मचराई
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/2 चम्मचकुटी लाल मिर्च
  8. 1 चम्मचभुना जीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  10. 1 चम्मचसांभर मसाला
  11. 2 चम्मचभुना बेसन
  12. आवश्यकता अनुसारतेल
  13. 1 चम्मचहरा धनिया कटी सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भिंडी को धोकर सुखा लें फिर 1 इंच बड़े टुकड़ो मे काट के आधा चीरा लगा ले।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई को गैस पे मीडियम आँच पे गर्म करें उसमे 1 बड़े चम्मच तेल डाले फिर तेल गरम होने पर राई का तड़का दे फिर कटा प्याज़ भुने।प्याज़ थोड़े भून जानेपर भिंडी डालके चलाते हुये पकाये।

  3. 3

    भिंडी थोड़ी रंग बदल लें फिर उसमे लहसुन पेस्ट डाल के अछे से मिक्स करें और चलाते हुए पकाये फिर नमक,हल्दी,मिर्च सभी सूखे मसाले औऱ भुना वेसन भी डॉलके मिक्स करें जिससे बेसन अच्छे से भिंडी के पानी को सोख ले और बेसन भी पक जाय।

  4. 4

    मसाले मिक्स होने के बाद गैस को सिम पे करके कड़ाही को ढक दे 10 से 12 मिनट के लिए भिंडी को अछि तरह पक जाने दे।फिर ढक्कन खोल के चलाए अब उसमे अमचूर पाउडर डालके हल्के हाथ से मिक्स करें 2 से 4 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दे।

  5. 5

    आँच से उतार के गरमा गरम तड़का बेसनी भिंडी मसाला को कटी धनिया से गार्निश करके रोटी या परांठो के साथ सर्व करें।और चटपटी तीखी तड़के वाली भिंडी का स्वाद ले इसे एक बार जरूर आजमाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mithu Roy
Mithu Roy @cook_14544357
पर
Lko
cooking is my passion I love to cook .
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes