बेबी कॉर्न मसाला (Baby corn masala recipe in Hindi)

Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra

#बुक
#खाना
बेबीकॉर्न मसाला एक मिडीयम स्पाइसी साईड डिश है इसे रोटी पराठे या नॉन के साथ पसंद कीया जाता है बेबीकॉर्न को प्याज टमाटर क्रीम ओर अन्य मसालों के साथ मिलाकर बनाया है

बेबी कॉर्न मसाला (Baby corn masala recipe in Hindi)

#बुक
#खाना
बेबीकॉर्न मसाला एक मिडीयम स्पाइसी साईड डिश है इसे रोटी पराठे या नॉन के साथ पसंद कीया जाता है बेबीकॉर्न को प्याज टमाटर क्रीम ओर अन्य मसालों के साथ मिलाकर बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 से 365 मिनीट
3 सर्विंग
  1. 10-12बेबी कॉर्न
  2. 2-3बारीक कटे प्याज
  3. 1 छोटा चम्मचलहसुन का पेस्ट
  4. 1 छोटा चम्मचअदरक पेस्ट
  5. 2छोटे टमाटर
  6. 1/4 कपक्रीम
  7. 1तेजपत्ता
  8. 2छोटी इलालची
  9. 1बड़ी इलालची
  10. 1/4 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. 2 बड़े चम्मच बटर
  12. 2लौंग
  13. 1टुकड़ा दालचीनी
  14. 10-12काजू
  15. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  20. 1 बड़ा चम्मचतेल
  21. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

30 से 365 मिनीट
  1. 1

    सबसे पहले बेबीकॉर्न को पानी में 5-6 मिनिट उबाल ले फिर 2 टुकड़ो में काट कर अलग रख दे

  2. 2

    अब एक पैन में तेल डाले गर्म करे फिर कालीमिर्च, छोटी इलालची के दाने,बड़ी इलालची के दाने ओर दालचीनी डाले ओर हिलाये फिर कटे प्याज, अदरक,लहसुन का पेस्ट डाल कर 2-3 मिनिट तक भुने

  3. 3

    अब बारीक कटे टमाटर डालेे ओर 3-4 मिनिट तक पकाये
    अब हल्दी,लालमिर्च,धनिया पावडर,5-6 काजू डाल कर भुने फिर गैस बैंद कर के थोड़ा ठंडा होने पर मिक्सर में पीस कर पेस्ट बना ले

  4. 4

    अब एकअलग पैन में बटर डाले तेजपत्ता डाले फिर प्याज का पेस्ट डाल कर भुने थोड़े काजू डाले अब कसूरी मेथी,गर्म मसाला,ओर क्रीम डाल कर 2,-3 मिनिट तक भुनते रहे
    अब इस में बेबी कॉर्न ओर नमक डाले अच्छे से मिक्स करे ओर कम आंच पर भुने

  5. 5

    फिर कालीमिर्च पावडर डाले ओर फिर थोड़ा पानी डाल कर ढक्कन से ढक कर 7-8 मिनिट तक पकने दे

  6. 6

    लीजिये बेबीकॉर्न तैयार हैं

  7. 7

    क्रीम ओर कटे हरे धनिये से गार्निश करे ओर गरमा गरम रोटी ओर पराठे के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Chopra
Ruchi Chopra @RuchiChopra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes