कमल ककडी की सब्जी (Kamal Kakdi ki sabji recipe in hindi)

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्राम.कमल ककडी
  2. 2आलू मिडियम साईज
  3. 3टमाटर मिडियम साईज
  4. 2-3हरी मिर्च
  5. 1 बडा चम्मच धनिया सौंफ पाउडर
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. चुटकीभर हींग
  10. 1 बडा चम्मच सरसों का तेल
  11. 1/2 चम्मचकलोंजी
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/3 चम्मचगरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कमल ककडी को चलते पानी मे अच्छे से धो ले(इसमें अन्दर मिट्टी होती है उसे अच्छे से धो कर निकाल ले)ओर छिलका उतार कर पतले पतले पीस मे काट ले,आलू को भी धोकर छिल कर काट ले

  2. 2

    टमाटर, हरी मिर्च व अदरक को पीस कर पेस्ट बना ले

  3. 3

    अब कुकर मे तेल गरम करें उसमें हींग, जीरा व कलौंजी डाल कर भून ले,अब धीमी आंच पर सभी मसाले डाल कर भूने व टमाटर अदरक का पेस्ट डाल कर तेल छूटने तक भूने

  4. 4

    जब मसाला अच्छे से भून जाए तो उसमें कमल ककडी डाल कर भूने ओर साथ ही आलू भी एड करें औऱ आवश्यकता नुसार पानी एड करें(जैसी आपको तरी चाहिए)

  5. 5

    अब कुकर का ढक्कन बन्द करके एक विशल लगवाए ओर फिर धीमी आंच पर 10मिनट पकाए।

  6. 6

    अब कुकर का प्रेशर निकलने पर सब्जी को हरे धनिया से सजा कर रोटी,पराठे के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स

Similar Recipes