इडली सांभर (बिना लहसुन प्याज)

Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
madhubni

#Grand #street #post5 सांभर का मसाला भी हम घर पर ही बनायेगे और बिना प्याज और लहसुन के जो की बहुत ही अच्छा बनेगा। इसको बनाने के लिए हम करेले को छोडकर सभी सब्जियों को मिलाकर बना सकते हैं।

इडली सांभर (बिना लहसुन प्याज)

#Grand #street #post5 सांभर का मसाला भी हम घर पर ही बनायेगे और बिना प्याज और लहसुन के जो की बहुत ही अच्छा बनेगा। इसको बनाने के लिए हम करेले को छोडकर सभी सब्जियों को मिलाकर बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सांभर के लिए
  2. 1 कटोरी अरहर की दाल
  3. 1/2 कपहरा मटर
  4. 7-8गोभी के टुकडे
  5. 7-8कद्दू के टुकडे
  6. 2बैंगन
  7. 2टमाटर(इसको बनाने के लिए मनपसंद कोई भी सब्जी ले सकते हैं)
  8. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  9. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचतेल
  11. 1 चम्मचइमली की चटनी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. तड़के के लिए
  14. 1 चम्मचतेल
  15. 2सूखी लाल मिर्च
  16. 1 चम्मचसरसों
  17. 1तेजपता
  18. सांभर मसाला बनाने के लिए
  19. 5-6सूखी लाल मिर्च
  20. 2 इंचनारीयल टुकड़ा
  21. 1 चम्मचचना दाल
  22. 1 चम्मचचावल
  23. 1 चम्मचजीरा
  24. 1 चम्मचमैथी दाना
  25. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  26. 2 इंचअदरक टुकड़ा
  27. 1/8 चम्मचहींग
  28. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  29. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  30. 1 चम्मचतेल
  31. 4-5लांग
  32. इडली के लिए
  33. 2 कपसूजी
  34. 1/2 कपदही
  35. 1 चुटकीबैंकिग सोडा
  36. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पैन में हल्का तेल डालकर सांभर मसाला बनाने की सामग्री को डालकर 5 मिनट धीमी आंच पर चलाते हुए भून लीजिये।(अगर इस्तेमाल करते हैं तो प्याज और लहसुन को पहले डालकर भूनें फिर बाकी की सामग्री को)

  2. 2

    अब 2 चम्मच पानी डालकर मिक्सर में पिसकर पेस्ट बना लीजिये।

  3. 3

    अरहर दाल को अच्छीतरह से धो लीजिये और और 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दीजिए।

  4. 4

    सांभर की सामग्री को धोकर टुकड़ों में काट लीजिये ।

  5. 5

    कुकर में 1 चम्मच तेल गर्म कर लीजिये और सभी सब्जियों को डालकर 2-3 मिनट पकाइऐ । अब हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, पेस्ट डालकर अच्छे से मिला लीजिये ।

  6. 6

    दाल और नमक डाल दीजिए और 2 मिनट पकाइऐ। पानी डालिए और 5-6 सीटी लगाकर पका लीजिये।

  7. 7

    कुकर से हवा निकलने पर पर हल्का मैश करिए । और 1 चम्मच इमली पेस्ट डालकर 5 मिनट पकाये।

  8. 8

    पैन में या करछूल मे 2 चम्मच तेल गर्म कर लीजिये और सरसों,तेजपता, मिर्च डालकर तडका तैयार कर लीजिये। और सांभर में तडका डालिए। सांभर बनकर तैयार है।

  9. 9

    सूजी मे दही डालकर अच्छे से मिला लीजिये । 5 मिनट बाद पानी डालकर घोल तैयार कर लीजिए। घोल ना ज्यादा मोटा हो ना ज्यादा पतला। अब नमक और सोडा डालकर दीजिए।

  10. 10

    इडली स्टेण्ड मे तेल लगा लीजिए और चम्मच से घोल डाल दीजिए। और बडे बर्तन मे 1 गिलास पानी डाल दीजिए और स्टेण्ड को रख कर धीमी आंच पर 5-7 मिनट ढककर भाप से पका लीजिए

  11. 11

    गरम इडली सांभर या इडली चटनी के साथ सर्व करिए और खाइए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jayanti Mishra
Jayanti Mishra @cook_13672862
पर
madhubni
https://youtube.com/@kitchenguruji9819?si=XiWV8nD8yDnsJPIt
और पढ़ें

कमैंट्स (3)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
संबार मसाले की सामग्री क्या है?

Similar Recipes