मोटी लाल मिर्च का अचार (Moti Lal mirch recipe in hindi)

Priya Vicky Garg
Priya Vicky Garg @PriyaGarg

#grand
#Spicy
#post1
सभी को खाने के साथ अचार बहुत पसंद होता है। आज मैंने बनाया है मोटी लाल मिर्च का अचार जो बहुत आसानी से बन जाता है।

मोटी लाल मिर्च का अचार (Moti Lal mirch recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#grand
#Spicy
#post1
सभी को खाने के साथ अचार बहुत पसंद होता है। आज मैंने बनाया है मोटी लाल मिर्च का अचार जो बहुत आसानी से बन जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राममोटी लाल मिर्च
  2. 5 छोटे चम्मच मेथी दाना
  3. 7 छोटे चम्मच सौंफ
  4. 4 छोटे चम्मच ज़ीरा
  5. 3 छोटे चम्मच अजवाइन
  6. 1 छोटे चम्मचसाबुत काली मिर्च के दाने
  7. 6 छोटे चम्मच नमक
  8. 2 छोटे चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 3 छोटे चम्मच काली सरसों के दाने
  10. 4 छोटे चम्मच भूरी सरसों के दाने
  11. 3निम्बू
  12. 2 छोटे चम्मच काला नमक
  13. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  14. 1 + 1/2 कप सरसों का तेेेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी मिर्चों को धो कर धूप में 4-5 घंटे के लिए सुखा लें। सुखा कर मिर्चों के डंठल हटा लें और लम्बाई में चीरा लगा कर बीज और गुद्दा निकाल लें।

  2. 2

    अब एक पैन को गर्म कर उसमें सभी खड़े मसालों (सौंफ, मेथी, अजवाइन, ज़ीरा ओर काली मिर्च) को बिना तेल के 2 मिंट के लिए भून लें। और फिर ठंडा होने दें। ऐसा करने से मसालों में जो नमीं होगी वो खत्म हो जायेगी।

  3. 3

    ठंडा होने पर दरदरा पीस लें साथ में

  4. 4

    एक पैन में सरसों का तेल खोलने तक गर्म करें। जब तेल में से धुआँ निकलने लगे तो आंच बंद कर दें और ठंडा होने देंगे।सरसों के दानों को भी दरदरा पीस लेंगे ।

  5. 5

    अब एक बड़ी प्लेट में सभी पिसे हुए मसाले, मिर्चों से निकाले हुए बीज और गुद्दे को और बाकी के सूखे मसाले डालें और उन पर निम्बू का रस डाल कर मिला लें। अब पैन में से उबला हुआ (ठंडा) सरसों के तेल के 3 बड़े चम्मच लेकर मसालों में मिला लें। मिर्ची में भरने का मिश्रण तैयार है।

  6. 6

    अब सभी मिर्ची में मिश्रण को भरें।

  7. 7

    बाकी का बचा हुआ तेल एक कटोरी में निकाल लें। और भरी हुई मिर्चो को एक एक करके तेल में डुबो कर निकाल लें। और किसी सूखेबर्तन में डाल कर उपर से बचा हुआ मसाला मिश्रण और तेल भी डाल दें।

  8. 8

    डिब्बे का ढक्कन लगाकर 3 दिन धूप में रखें ऐसा करने से मिर्ची नरम हो जाएंगी ।

  9. 9

    परांठे या खाने के साथ परोसें, खाने का स्वाद दोगुना हो जाएगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Vicky Garg
Priya Vicky Garg @PriyaGarg
पर

कमैंट्स

Similar Recipes