काठियावाडी लाल मिर्च का आचार

Nigam Thakkar Recipes
Nigam Thakkar Recipes @cook_17489753
Ahmedabad, Gujarat

#चटक

ठंड की सीजन में सब्जी मंडी में ताजी लाल मिर्च मिलती है उसका आचार और चटनी बहोत टेस्टी बनती है। गुजरातमें सौराष्ट्रमें हर घरमें थेपला के साथ लाल मिर्च का आचार खाया जाता है। बनारस में भी भरवाँ लाल मिर्च का आचार बनाया जाता है। यह आचार बहोत ही स्वादिष्ट बनता है। तो आज हम यह आचार बनाना सिखेंगे।

काठियावाडी लाल मिर्च का आचार

2 कमैंट्स

#चटक

ठंड की सीजन में सब्जी मंडी में ताजी लाल मिर्च मिलती है उसका आचार और चटनी बहोत टेस्टी बनती है। गुजरातमें सौराष्ट्रमें हर घरमें थेपला के साथ लाल मिर्च का आचार खाया जाता है। बनारस में भी भरवाँ लाल मिर्च का आचार बनाया जाता है। यह आचार बहोत ही स्वादिष्ट बनता है। तो आज हम यह आचार बनाना सिखेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट
४ व्यक्ति
  1. 250 ग्रामफ्रेश लाल मिर्च
  2. 3 चम्मचमेथी की दाल
  3. 4 चम्मचराई की दाल
  4. 3 बड़े चम्मच मूंगफली या सरसों का तेल
  5. 1 चम्मचहींग
  6. 3 चम्मचसौंफ
  7. 2 चम्मचकाली मिर्च
  8. 2 चम्मचहल्दी पावडर
  9. 4 चम्मचनींबू का रस
  10. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले लाल मिर्च को पानी से धोकर कपड़े से पोछ ले। उसको बीच से लंबी काटकर उसके अंदर के बीज सब निकाल ले और चार टुकडो में काटे।

  2. 2

    मेथी की दाल, राई की दाल, सौंफ, काली मिर्च को बारी बारी मिक्सी जारमें लेकर दरदरा पीस ले। एक बड़े से बर्तनमें पीसी हुई मेथी की दाल, राई की दाल, १/२ चम्मच हींग और नमक ले। अगर मेथी-राई की दाल उपलब्ध न हो तो मेथी-राई के बीज को दरदरा पीसकर इस्तेमाल करे। उसमें पिसी हुई सौंफ और काली मिर्च डालें। सौंफ और काली मिर्च डालने से इस आचारमें फ्लेवर बहोत अच्छी आयेगी।

  3. 3

    तड़का लगाने के लिए एक तड़का पेनमें तेल गरम करे उसमें १/२ चम्मच हींग डाले तैयार करा हुआ तड़का बनाये हुए मिश्रण के ऊपर डाले।

  4. 4

    अच्छी तरह से मिक्स करके उसमें हल्दी पावडर और नींबू का रस डालकर हाथ से अच्छे से मिक्स करे। उसमें कटी हुई लाल मिर्च डालकर अच्छे से सब मसाला मिर्च पर लग जाये उस तरह से मिक्स करे।

  5. 5

    आचार पर ढक्कन ढककर २-३ दिन तक रहने दे और दिनमें दो बार चम्मच से अच्छे से मिक्स करे। तद्पश्चात तैयार आचार को काँच की बोतल में भरकर फ्रीज में स्टोर करे।

  6. 6

    यह आचार भोजन के साथ और पराठे के साथ सर्व करे। तैयार है स्वादिष्ट काठियावाडी लाल मिर्च का आचार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nigam Thakkar Recipes
Nigam Thakkar Recipes @cook_17489753
पर
Ahmedabad, Gujarat
માફ કરશો હવે હું આ પ્લેટફોર્મ પર એક્ટિવ નહીં રહી શકું.
और पढ़ें

Similar Recipes